CRPF Recruitment 2023 : 12वीं पास युवाओं के लिए सीआरपीएफ निकली में बंपर भर्ती, इन पदों पर पा सकते है नौकरी, यहाँ देखें डिटेल, जल्दी करें आवेदन...
CRPF Recruitment 2023: Bumper recruitment in CRPF for 12th pass youth, you can get jobs on these posts, see details here, apply quickly… CRPF Recruitment 2023 : 12वीं पास युवाओं के लिए सीआरपीएफ निकली में बंपर भर्ती, इन पदों पर पा सकते है नौकरी, यहाँ देखें डिटेल, जल्दी करें आवेदन...




CRPF Recruitment 2023:
नया भारत डेस्क : अगर आप भी कई सालो से नौकरी की कर रहें है तलाश तो, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में कई नौकरियां निकली हैं। अगर आप भी CRPF में नौकरी करना चाहते हैं और योग्यता है, तो अप्लाई कर सकते हैं। CRPF में ASI (Steno) और हेड कांस्टेबल (Ministerial) के पोस्ट (CRPF Recruitment 2023) को भरने के लिए एप्लिकेशन मांगी गई है। जो इन पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वह CRPF की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पोस्ट के लिए अप्लाई करने का प्रोसेस नए साल में 4 जनवरी से शुरू होगा। CRPF Recruitment 2023 के तहत 1,458 पोस्ट निकाली गईं हैं। (CRPF Recruitment 2023)
इस लिंक पर क्लिक करके कर सकते हैं आवेदन :
कैंडिडेट https://crpf.gov.in के लिंक पर क्लिक करके CRPF Recruitment 2023 के पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आप वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं। CRPF Recruitment 2023 के तहत 1458 पोस्ट है जिसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं। (CRPF Recruitment 2023)
ये हैं जरूरी डेट्स – CRPF Recruitment 2023 :
- ऑनलाइन अप्लाई करने की तिथि – 4 जनवरी
- ऑनलाइन अप्लाई करने की अंतिम तिथि- 25 जनवरी
- कुल पोस्ट – 1,458
- असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (Steno) -143
- हेड कांस्टेबल (Ministerial) -1315
CRPF Recruitment 2023 के लिए कैंडीडेट को केंद्र या राज्य सरकार के मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से पास होना जरूरी है। आपकी उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। ऑनलाइन आवेदन करने पर 100 रुपये का शुल्क चुकाना होगा। (CRPF Recruitment 2023)
CRPF Recruitment 2023 की पोस्ट के लिए इतना होगा वेतन :
- असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (Steno) लेवल 05 के तहत वेतन मिलेगा – 29200 रुपये से 92300 रुपये तक
- हेड कांस्टेबल (Ministerial) लेवल 04 के तहत वेतन मिलेगा – 25500 रुपये से 81100 रुपये तक
- कैंडीडेट का चुनाव कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, स्किल टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) के बाद होगा। (CRPF Recruitment 2023)