आंगनबाड़ी भर्ती अलर्ट: आंगनबाड़ी में कार्यकर्ता-सहायिका के लिए निकली भर्ती...इस तारीख तक आवेदन आमंत्रित...8वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन...
Chhattisgarh Raigarh Recruitment for Anganwadi worker assistant नया भारत 22 जून2022/ एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ (ग्रामीण)अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र ने भर्ती निकली है




Chhattisgarh Raigarh Recruitment for Anganwadi worker assistant
नया भारत 22 जून2022/ एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ (ग्रामीण)अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र कोकड़ीतराई वार्ड क्रमांक 11 नगर पंचायत-किरोड़ीमलनगर, आंगनबाड़ी केन्द्र-खडिय़ापारा लोईंग-4 ग्राम पंचायत लोईंग व आंगनबाड़ी केन्द्र-कोतरा-3 ग्राम पंचायत कोतरा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी केन्द्र-नटवरपुर ग्राम पंचायत झारगुड़ा, आंगनबाड़ी केन्द्र-रानीगुड़ा ग्राम पंचायत पंझर, आंगनबाड़ी केन्द्र-ट्रांसपोर्टनगर वार्ड क्रमांक 1 नगर पंचायत-किरोड़ीमलनगर, आंगनबाड़ी केन्द्र भुईयापाली ग्राम पंचायत-बेहरापाली में आंगनबाड़ी सहायिका के पद रिक्त होने से उक्त पदपूर्ति के लिए 23 जून से 7 जुलाई 2022 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे है। नियुक्ति से संबंधित विस्तृत निर्देश व नियम शर्तो की जानकारी कार्यालय के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता है।(Chhattisgarh Raigarh Recruitment for Anganwadi worker assistant)