CG- बंपर जॉब: 300 पदों पर होगी भर्ती... सुजुकी मोटर्स में निकली वेकेंसी... जानिए डिटेल्स....

Chhattisgarh News, Bumper Job, Recruitment will be done on 300 posts, Vacancy in Suzuki Motors

CG- बंपर जॉब: 300 पदों पर होगी भर्ती... सुजुकी मोटर्स में निकली वेकेंसी... जानिए डिटेल्स....
CG- बंपर जॉब: 300 पदों पर होगी भर्ती... सुजुकी मोटर्स में निकली वेकेंसी... जानिए डिटेल्स....

Chhattisgarh News, Bumper Job, Recruitment will be done on 300 posts, Vacancy in Suzuki Motors

रायगढ़। प्लेसमेंट कैम्प 8 फरवरी को होगा। मे.सुजुकी मोटर्स हंसलपुर गुजरात में विभिन्न ट्रेडों में 300 पदों पर भर्ती होगी। निजी क्षेत्र के उद्योगों में प्लेसमेंट को बढ़ावा देने के लिए 8 फरवरी 2023 को प्रात: 10 बजे से शासकीय आईटीआई, रायगढ़ में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। 

जिसके तहत मे.सुजुकी मोटर्स हंसलपुर गुजरात में रिक्त 300 विभिन्न पदों पर केवल पुरूष आवेदकों की भर्ती की जाएगी। जिसमें ट्रेड-फिटर, टर्नर, वेल्डर, मशीनिष्ट, इलेक्ट्रिशियन, मोटर मैके., डीजल मैके.ट्रेक्टर मैकेनिक, टूल एवं डाई मेकर, पीपीओ, सीओई (ऑटोमोबाइल) एवं पेंटर जनरल ट्रेड शामिल है। 

जिला रोजगार अधिकारी रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 40 प्रतिशत अंकों के साथ 10 वीं एवं संबंधित आईटीआई ट्रेड में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आयु सीमा 8 फरवरी 2023 को न्यूनतम 18 वर्ष तथा 24 वर्ष से अधिक न हो। 

एफटीसी हेतु आईटीआई उत्तीर्ण करने का वर्ष 2017 से 2022 तक तथा अप्रेन्टिसशिप हेतु आईटीआई उत्तीर्ण करने का वर्ष 2021 से 2022 निर्धारित की गई है।  इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी जिला रोजगार कार्यालय अथवा शा.आईटीआई रायगढ़ में कार्यालयीन दिवस एवं समय पर संपर्क कर सकते है।