Man Riding a Bull: रॉकेट की स्पीड से दौड़ रहे बैल की सवारी करता दिखा शख्स, नज़ारा देख आसपास खड़े लोग रह गये दंग, यहाँ देखें वीडियो...
Man Riding a Bull: A person was seen riding a bull running at the speed of a rocket, people standing around were stunned to see the sight, watch the video here... Man Riding a Bull: रॉकेट की स्पीड से दौड़ रहे बैल की सवारी करता दिखा शख्स, नज़ारा देख आसपास खड़े लोग रह गये दंग, यहाँ देखें वीडियो...




Man Riding a Bull :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर ऐसे हैरतअंगेज़ वीडियो देखने को मिलते हैं। जिन्हें देख कई बार तो आपको अपनी ही आंखों पर भरोसा नहीं होता होगा। कई बार इतने मज़ेदार वीडियो देखने को मिलते हैं। जिन्हें देख आप अपनी हंसी को कंट्रोल ही नहीं कर पाते हैं। (Man Riding a Bull)
सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही वीडियो वायरल हो रहा हैं। जिसे देख आप हैरान रह जाएंगे और आपको खुद की ही आंखों पर भरोसा नहीं होगा। आपने अबतक घुड़सवारी के बहुत से वीडियो देखे होंगे, और शायद खुद घुड़सावरी की भी होगी। लेकिन, क्या आपने कभी किसी शख्स को बैल की सवारी करते देखा हैं? आप सोच रहे होंगे कि, बैल की सवारी भला कौन करता हैं। लेकिन, हम जो वीडियो अब आपको दिखाने जा रहे हैं। उसमें एक शख्स बैल की सवारी करते हुए नज़र आ रहा हैं। (Man Riding a Bull)
देखिए वायरल VIDEO-