Gadhe Ka Video: रियल लाइफ बाहुबली...गधे को पीठ पर लादकर बस पर चढ़ गया शख्स, लोग बोले- इस जगह सब संभव - देखें वीडियो...
Gadhe Ka Video: Real life Bahubali...the man boarded the bus by carrying a donkey on his back, people said - everything is possible at this place - watch video... Gadhe Ka Video: रियल लाइफ बाहुबली...गधे को पीठ पर लादकर बस पर चढ़ गया शख्स, लोग बोले- इस जगह सब संभव - देखें वीडियो...



Viral Video Today:
नया भारत डेस्क : आज तक आपने कभी ये नहीं सुना होगा कि कोई गधा किसी आदमी की पीठ पर सवार हो जाए. मगर सोशल मीडिया पर अभी जो वीडियो सामने आया है उसमें एक शख्श गधे को अपनी पीठ पर लादकर बस पर चढ़ता दिख रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद नेटिजन्स कॉमेंट बॉक्स में भर-भरकर कॉमेंट कर रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर भी वायरल हो रहा है.
बंदे की पीठ पर चढ़ा गधा
हैरान कर देने वाले इस वीडियो में आप देखेंगे कि बस में यात्री सीट के लिए जल्दी-जल्दी चढ़ रहे हैं. कुछ यात्री सीट ना मिलने पर बस की छत पर चढ़ रहे हैं. यहीं पर एक शख्स अपने गधे को लेकर पहुंच गया. वो सीढ़ी की मदद से बस की छत पर चढ़ने लगा. उसने गधे को अपनी पीठ पर लाद रखा है.