India's Richest Beggars: ये हैं भारत के 5 सबसे अमीर भिखारी, किसी के पास हैं 2 फ्लैट, तो कोई हर महीने कमाता है 75 हजार रुपए....

India's Richest Beggars: These are the 5 richest beggars of India, some have 2 flats, then someone earns 75 thousand rupees every month. India's Richest Beggars: ये हैं भारत के 5 सबसे अमीर भिखारी, किसी के पास हैं 2 फ्लैट, तो कोई हर महीने कमाता है 75 हजार रुपए....

India's Richest Beggars: ये हैं भारत के 5 सबसे अमीर भिखारी, किसी के पास हैं 2 फ्लैट, तो कोई हर महीने कमाता है 75 हजार रुपए....
India's Richest Beggars: ये हैं भारत के 5 सबसे अमीर भिखारी, किसी के पास हैं 2 फ्लैट, तो कोई हर महीने कमाता है 75 हजार रुपए....

India's Richest Beggars : 

 

आप जिनको चिल्लर (एक या दो रुपए) देते हैं उनसे जुड़ी ये खबर आपको चौका देगी। देश के लगभग हर चैराहे और रोड पर आपको भीख मांगते कई भिखारी नजर आते है, जिन्हें आप शायद रहम करके कुछ रूपए दान में दे देते हैं।

नया भारत डेस्क : भारत गरीबों का देश है लेकिन वो लोग जिन्हे आप गरीब समझकर चंद पैसे देते हैं वो महीने में इतना पैसा कमा लेते हैं जो किसी काम करने वाले मेहनती इंसान की ड्रीम सैलरी के बराबर होती है. गरीबों की मदद करना अच्छी बात है, नेक इंसानों को किसी गरीब को भूखा देखना सहन नहीं होता इसी लिए कई लोग भीख मांगने वालों को जेब से 5-10 रुपए निकालकर दे देते हैं. कुछ ऐसे दानी भी होते हैं जो सिर्फ अपनी जान छुड़ाने के लिए पैसे दे देते हैं. मगर आपके दिए 5-10 रुपए उन भिखारियों की मंथली इनकम को आपकी सैलरी से ज़्यादा मोटा बना देते हैं. (India's Richest Beggars)

आज हम बात कर रहे हैं ऐसे गरीब अमीरों की जो दिखने, रहने, खाने और पहनने में तो भिखारी हैं मगर वो हमसे-आपसे ज़्यादा पैसा पीटते हैं. इनकी कमाई देखने के बाद महसूस होता है कि जॉब छोड़कर भीख मांगने का बिज़नेस शुरू कर देना चाहिए। (India's Richest Beggars)

भारत जैन-

भारत का सबसे अमीर भिखारी मुंबई में रहता है जिसका नाम है भारत जैन. इंडिया टाइम की रिपोर्ट के मुताबिक भारत जैन के पास दो अपार्टमेंट हैं जिनकी कीमत 70-70 लाख रुपए है. पत्रिका की रिपोर्ट की माने तो इस भिकारी की मंथली इनकम 75,000 रुपए है. (India's Richest Beggars)

लक्ष्मी दास

कोलकाता में रहने वाली लक्ष्मी दास बचनपन में ही समझ गई कि पढ़ाई करके वो अमीर तो नहीं बनने वाली। इसी लिए उसने 16 साल की उम्र से भीख मांगना शुरू कर दिया था. अपने 50 साल के करियर में लक्ष्मी ने लाखों रूपों की सेविंग कर ली है. और इनकी रोजाना की इनकम 1 हज़ार रुपए है. (India's Richest Beggars)

कृष्णा कुमार गीते

मुंबई में ट्रैफिक सिग्नल में भीख मांगने वाले कृष्णा कुमार के पास खुद का फ्लैट है. जहां वो अपने भाई के साथ रहता है. कृष्णा की डेली इनकम 1500 रुपए है. (India's Richest Beggars)

बुर्जू चंद्र आज़ाद

मुंबई पुलिस ने मर चुके बुर्जू चंद्र के ठिकाने की जब छानबीन की थी तब वहां से 1.5 लाख कैश और बैंक पासबुक में 8.77 लाख रुपए जमा मिले थे. (India's Richest Beggars)

पप्पू कुमार

पटना रेलवे स्टेशन में भीख मांगने वाले इस दिव्यांग भिक्षुक के बारे में रिपोर्ट्स कहती हैं कि यह करीब 1.25 करोड़ का मालिक है. (India's Richest Beggars)

मस्सु

मुंबई के अंधेरी वेस्ट में रहने वाले मस्सु की डेली इनकम 1500 रुपए है और इसके बाद अंधेरी वेस्ट में 1Bhk फ्लैट है. (India's Richest Beggars)

सावित्री देवी

पटना में अशोक सिनेमा के बाहर भीख मांगने वाली सावित्री देवी हर साल इंश्योरेंस प्रीमियम के 36,000 रुपए जमा करती है. रिपोर्ट्स की माने तो यह हर महीने 50 हज़ार कमाती है. (India's Richest Beggars)

संभाजी काले

सोलापुर में भीख मांगने वाले संभाजी काले के पास एक बड़ा सा प्लाट, एक फ्लैट और दो अलग-अलग इलाकों में घर हैं. (India's Richest Beggars)