CG- नगर पंचायत का ऐलान: यहां बनेगा नगर पंचायत, यहां को 3 महीने के भीतर पूर्ण तहसील क्रियान्वयन करने की घोषणा…CM भूपेश ने की स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, समेत कई घोषणाएं, पढ़िए......
Announcement of CG- Nagar Panchayat: Nagar Panchayat will be formed here, it will be announced to implement complete tehsil within 3 months…




Announcement of CG- Nagar Panchayat: Nagar Panchayat will be formed here, it will be announced
डेस्क :। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घुमका को नगर पंचायत बनाने सहित कई घोषणाएं की है। उन्होंने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में लोगों को शासकीय कार्यक्रमों की क्रियान्वयन से मिल रहे लाभ के बारे में रूबरू जानकारी ली।
- अपने संबोधन के अंत में मुख्यमंत्री ने कहा कि आपके बीच आया और जाना कि कैसे जमीनी योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है। खुशी हुई कि बढ़िया काम हो रहा है।
- उन्होंने कहा कि आज और डोंगरगांव में पारधी जाति के लोगों ने जाति प्रमाणपत्र की बात आई। मध्यप्रदेश में कुछ चुनिंदा जिले में यह अधिसूचित थे।
अब मैंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पारधी जाति के लोगों को जाति प्रमाणपत्र के लिए विशेष रूप से कार्य करें और जो तकनीकी दिक्कत है उसे दूर करें।
- देखिए भेंट मुलाकात से कितना लाभ होता है। एक पारधी जाति की बेटी ने अपनी बात रखी और प्रदेश भर के पारधी जाति के लोगों को लाभ मिल गया।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा डोंगरगढ़ विधानसभा के ग्राम घुमका भेंट-मुलाकात के दौरान की गई घोषणाएँ-
1. घुमका को नगर पंचायत बनाने की घोषणा।
2. घुमका में स्वामी आत्मा अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा।
3. घुमका को 3 महीने के भीतर पूर्ण तहसील क्रियान्वयन करने की घोषणा।
4. बघेरा में सहकारी बैंक की शाखा खोलने की घोषणा।
5. रुसे बांध से नहर लाइनिंग की घोषणा।
6. घुमका से गोपालपुर सड़क चौड़ीकरण की घोषणा।
7. तेंदुनाला जलाशय में नहर लाइनिंग और उसके विस्तार की घोषणा।
8. जेवर कट्टा जलाशय में नहर लाइनिंग के कार्य की घोषणा।
9. हडुवा, खारा और मुरमुंदा में हाई स्कूल से हायर सेकंडरी स्कूल में उन्नयन।