CG- डीन सहित 4 नामचीन डाक्टर्स का रजिस्ट्रेशन रद्द: मेडिकल काउंसिल ने लापरवाही पर लिया बड़ा एक्शन... मेडिकल कॉलेज के डीन समेत चार डॉक्टरों का पंजीयन निरस्त... जानें मामला.....

Chhattisgarh Registration four doctors Dean Medical College canceled Council big action negligence छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल ने बड़ी कार्रवाई की है. छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल रायपुर के 4 नामचीन डॉक्टर का मेडिकल रजिस्ट्रेशन सस्पेंड किया है.

CG- डीन सहित 4 नामचीन डाक्टर्स का रजिस्ट्रेशन रद्द: मेडिकल काउंसिल ने लापरवाही पर लिया बड़ा एक्शन... मेडिकल कॉलेज के डीन समेत चार डॉक्टरों का पंजीयन निरस्त... जानें मामला.....
CG- डीन सहित 4 नामचीन डाक्टर्स का रजिस्ट्रेशन रद्द: मेडिकल काउंसिल ने लापरवाही पर लिया बड़ा एक्शन... मेडिकल कॉलेज के डीन समेत चार डॉक्टरों का पंजीयन निरस्त... जानें मामला.....

Chhattisgarh, Registration of four doctors including Dean of Medical College canceled, Medical Council took big action on negligence

Raipur News: छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल ने बड़ी कार्रवाई की है. छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल रायपुर के 4 नामचीन डॉक्टर का मेडिकल रजिस्ट्रेशन सस्पेंड किया है. इनमें मेडिकल कॉलेज के डीन समेत कई नामी हॉस्पिटल के डॉक्टर शामिल हैं. रिम्स अस्पताल के डीन डॉ गंभीर सिंह सेंडराम, श्री नारायणा अस्पताल के डॉक्टर अजीत लहरिया और कटोरा तालाब के होपवेल हॉस्पिटल के डॉक्टर राजेश चंद्र और डॉक्टर हर्षित गोयंका शामिल हैं.(Chhattisgarh, Registration of four doctors including Dean of Medical College canceled)

होपवेल हाॅस्पीटल, मेन रोड कटोरा तालाब रायपुर के संचालक डाॅ. राजेश चन्द्र एवं चिकित्सक डाॅ. हर्षित गोयंका के विरूद्ध राज्य नोडल एजेंसी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना से अर्जित लाभ पाने हेतु मरीजों के अकारण किये गये सर्जरी की शिकायत प्राप्त हुई थी. जिसमें सामान्य सभा के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि डाॅ. राजेश चन्द्र और डाॅ. हर्षित गोयंका के पंजीयन को छत्तीसगढ़ मेडिकल कौंसिल से एक साल के लिए निलंबत किया गया है. रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेस, (रिम्स) के अधिष्ठाता, डाॅ. गंभीर सिंह सेंदराम के विरूद्ध डाॅ. प्रोजित कुमार एवं अन्य चिकित्सक के द्वारा इस कार्यालय में शिकायत दर्ज की गई थी. (Chhattisgarh, Registration of four doctors including Dean of Medical College canceled)

जिसमें कौंसिल के द्वारा दो बार हुए आहूत बैठकों मे डाॅ. गंभीर सिंह को आमंत्रित किया गया था, जिसमें वह उपस्थित नही हुए. डाॅ. गंभीर सिंह सेंदराम द्वारा कौंसिल के आदेश कि अवहेलना एवं अवमानना पाये जाने पर सामान्य सभा के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि डाॅ. गंभीर सिंह सेंदराम, अधिष्ठाता, रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेस, (रिम्स) के पंजीयन को छत्तीगसढ़ मेडिकल कौंसिल से तीन माह के लिए निलंबित किया गया है. श्री नारायणा हाॅस्पिटल के चिकित्सक डाॅ. अजित लहरिया के विरूद्ध प्रदीप कुमार पाण्डेय के द्वारा इस कार्यालय में शिकायत दर्ज की गई थी. (Chhattisgarh, Registration of four doctors including Dean of Medical College canceled)

जिसमें कौंसिल के द्वारा दो बार हुए आहूत बैठकों मे डाॅ. अजित लहरिया को आमंत्रित किया गया था, जिसमें वह उपस्थित नही हुए. डाॅ. अजित लहरिया द्वारा कौंसिल के आदेश कि अवहेलना एवं अवमानना पाये जाने पर सामान्य सभा के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मिति से निर्णय लिया गया कि डाॅ. अजित लहरिया के पंजीयन को छत्तीगसढ़ मेडिकल कौंसिल के तीन माह के लिए निलंबित किया गया है.(Chhattisgarh, Registration of four doctors including Dean of Medical College canceled)