CG बारिश अलर्ट: प्रदेश में आज भी अंधड़-बारिश की संभावना.... जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम और कब दस्तक दे सकता है मानसून.....

Chhattisgarh Weather Update, possibility of rain and thunder रायपुर। छत्तीसगढ़ में कई जगह आज भी अंधड़-बारिश के आसार हैं. छत्तीसगढ़ में आज दिनांक 27 मई को अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में एक-दो स्थानों पर चमक के साथ अंधड़ भी चलने की संभावना है. पूर्व-पश्चिम द्रोणिका उत्तर-पश्चिम राजस्थान से अंदरूनी उड़ीसा तक उत्तर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. 

CG बारिश अलर्ट: प्रदेश में आज भी अंधड़-बारिश की संभावना.... जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम और कब दस्तक दे सकता है मानसून.....
CG बारिश अलर्ट: प्रदेश में आज भी अंधड़-बारिश की संभावना.... जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम और कब दस्तक दे सकता है मानसून.....

Chhattisgarh Weather Update, possibility of rain and thunder

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कई जगह आज भी अंधड़-बारिश के आसार हैं. छत्तीसगढ़ में आज दिनांक 27 मई को अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में एक-दो स्थानों पर चमक के साथ अंधड़ भी चलने की संभावना है. पूर्व-पश्चिम द्रोणिका उत्तर-पश्चिम राजस्थान से अंदरूनी उड़ीसा तक उत्तर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. 

 

एक चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर बिहार और उसके आसपास 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. दक्षिण-पश्चिम मानसून दक्षिण-पश्चिम अरब सागर के कुछ हिस्सों, दक्षिण-पूर्व के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ गया है. अरब सागर, मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र और बंगाल की दक्षिण खाड़ी. अब दक्षिण पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा 7.5°N/60°E, 7.5°N/70°E, 7.5°N/79°E, 8.0°N/83°E, 11.5°N/89°E, 16.0°N/93°E से होकर गुजरता है और 18.0°N/94.5°E. दक्षिण अरब सागर के कुछ और हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हैं.

 

अगले 48 घंटों के दौरान पूरे मालदीव और लक्षद्वीप के आसपास के क्षेत्रों और कोमोरिन क्षेत्र के कुछ और हिस्सों में. केरल में मानसून की प्रगति पर लगातार नजर रखी जा रही है. दक्षिण-पश्चिमी मानसून अब केरल तट से सिर्फ 100 किमी दूर है और 31 तारीख या उससे पहले भी दस्तक दे सकता है. केरल में आने के करीब 10 दिन बाद प्रदेश में मानसून सक्रिय होता है, इसलिए प्रदेश में निर्धारित समय यानी 10-11 जून तक मानसूनी वर्षा शुरू होने का अनुमान है.