CG-मंदिर में फैशन शो :मॉडल्स कर रही थी रैंप वॉक….चल रहा था फैशन शो…फिर जो हुआ…बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे ,जमकर हुआ बवाल... आयोजकों को बीच में ही बंद करवाना पड़ा शो…..
Fashion show in CG-temple :Models were doing ramp walk….Fashion show was going on…Phir what happened : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक फैशन शो, मंदिर में आयोजित करवाया गया। इस आयोजन को लेकर बवाल हो गया। मंदिर परिसर में पहुंचकर बजरंग दल के पदाधिकारियों ने आयोजकों का विरोध कर दिया।




Fashion show in CG-temple :Models were doing ramp walk,.Fashion show was going on,Phir what happened
नया भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक फैशन शो, मंदिर में आयोजित करवाया गया। इस आयोजन को लेकर बवाल हो गया। मंदिर परिसर में पहुंचकर बजरंग दल के पदाधिकारियों ने आयोजकों का विरोध कर दिया। माहौल इस कदर गर्माया की मौके पर पुलिस भी पहुंची। मंदिर के अंदर से लड़कियां बाहर आईं। आयोजन का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी तब तक शांत नहीं हुए, जब तक कार्यक्रम रद्द नहीं किया गया।
दरअसल, इस फैशन शो का आयोजन रायपुर के मंदिर में हुआ था। फुंडहर इलाके के सालासर बालाजी मंदिर में लड़कियां पहुंची हुईं थीं। कई मेकअप आर्टिस्ट थे। वेस्टर्न ड्रेसेस और कुछ एथनिक इंडियन कपड़ों में मॉडल्स रैंप वॉक कर रहीं थीं। तभी मंदिर में बजरंग दल के जिला संयोजक रवि वाधवानी यहां अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच गए। कार्यक्रम स्थल पर बवाल शुरू हो गया।
जानकारी के मुताबिक, तेलीबांधा स्थित सालासार मंदिर के परिसर में FDCA नामक कंपनी के द्वारा फैशन शो किया जा रहा था। मंदिर में इस शो का आयोजन आरिफ़, मनीष सोनी, प्रशांत सोनी, नवीन तलवार और राशि बहल ने किया था। इसमें मॉडल्स के द्वारा कम कपड़ों में कैटवॉक करने की सूचना मिलते ही बजरंग दल क कार्यकर्ता मौके पर पहुँच गए और हंगामा करने लगे।
हंगामा होता देख आयोजन समिति द्वारा हायर किए गए बाउंसर वहां पहुंच गए। इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और बाउंसरों के बीच हल्की झड़प भी हुई। आयोजन समिति के कुछ लोग भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को शांत कराने पहुंचे, तो उनके साथ भी काफी विवाद हुआ। इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा शांत करने की कोशिश की, जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने तेलीबांधा थाने पहुंचकर कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग करते हुए शिकायत पत्र पुलिस को सौंपा।