CG प्रभारी प्रधान पाठक सस्पेंड: नयाभारत की खबर का बड़ा असर.... 'कल मैं फूल पिया था... आज उतारने के लिए एक पाव पिया... मैं रोज पीता हूं... शराब पीना गलत नहीं'.... शराब पीकर स्कूल पहुंचने के मामले में प्रभारी प्रधान पाठक निलंबित.....

CG प्रभारी प्रधान पाठक सस्पेंड: नयाभारत की खबर का बड़ा असर.... 'कल मैं फूल पिया था... आज उतारने के लिए एक पाव पिया... मैं रोज पीता हूं... शराब पीना गलत नहीं'.... शराब पीकर स्कूल पहुंचने के मामले में प्रभारी प्रधान पाठक निलंबित.....

 
जांजगीर चांपा। जिला के विकासखंड जैजैपुर के अंतर्गत संकुल केंद्र करही में शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय करही के प्रभारी प्रधान पाठक के द्वारा 16 सितंबर दिन शुक्रवार को शराब पीकर स्कूल पहुंचे थे। ग्रामीणों एवं अभिभावकों ने जिसकी शिकायत शैक्षणिक जिला सक्ति के अधिकारियों के  साथ जांजगीर-चांपा जिले के उच्च अधिकारियों के अलावा शिक्षा संभाग बिलासपुर के अधिकारियों से करते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग किया गया था। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए शिक्षा संभाग बिलासपुर के संयुक्त संचालक ने प्रतिदिन शराब पीकर स्कूल पहुंचने वाले आदतन शराबी प्रभारी प्रधान पाठक मानसिंह कंवर (शिक्षक एलबी) को निलंबित कर दिए हैं।                

गौरतलब है कि शैक्षणिक जिला सक्ती के विकासखंड जैजैपुर के अंतर्गत संकुल स्रोत केंद्र करही में शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय करही के प्रभारी प्रधान पाठक मानसिंह कंवर (शिक्षक- एल.बी.) निवासी ग्राम  रींवापार, ब्लॉक करतला ,जिला कोरबा का रहने वाला शिक्षक ने 16 सितंबर दिन शुक्रवार को शराब के नशे में चूर होकर स्कूल पहुंचे थे । बच्चों ने इसकी जानकारी अभिभावकों एवं ग्रामीणों को दिए । इसके बाद ग्रामीणों एवं अभिभावकों ने जिसकी शिकायत शैक्षणिक जिला सक्ति  के अधिकारियों के अलावा जांजगीर-चांपा जिला के उच्च अधिकारियों के अतिरिक्त शिक्षा संभाग बिलासपुर के संयुक्त संचालक से शिकायत करते हुए उचित कार्रवाई की मांग किए। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक इसके बाद विकासखंड शिक्षा अधिकारी जैजैपुर विजय सिदार का टीम शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय करही पहुंचे । इस दौरान उन्होंने देखा कि प्रभारी प्रधान पाठक मानसिंह कंवर शिक्षक एलबी नशे की हालत में ऑफिस में बैठे थे । विकासखंड शिक्षा अधिकारी जैजैपुर सिदार ने छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ के अन्य शिक्षकों और ग्रामीणों से प्रभारी प्रधान पाठक मानसिंह कंवर के बारे में पूछे तो उन्होंने बताया कि प्रभारी प्रधान पाठक मानसिंह कंवर हमेशा स्कूल से नदारद रहते हैं। माह में केवल तीन-चार  दिन ही  स्कूल आते हैं। बावजूद ये हमेशा शराब के नशे में चूर रहते हैं । तब विकासखंड शिक्षा अधिकारी जैजैपुर के द्वारा प्रभारी प्रधान पाठक मानसिंह कंवर के उक्त कृत्य को शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया। तत्पश्चात बयान एवं पंचनामा बनाकर उच्च  अधिकारियों को सौंप देने की बात कही गई।

 

             
तब हमने अपने नयाभारत पोर्टल में शराब के नशे में धुत्त  होकर स्कूल पहुंचा प्रधान पाठक , बी ई ओ से कहा पी लिया हूँ एक पाव नामक शीर्षक से इस समाचार को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया । तब इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा संभाग बिलासपुर के संयुक्त संचालक के द्वारा प्रभारी प्रधान पाठक मानसिंह कवर का यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण अधिनियम  1965 के विपरीत पाया गया है। इसलिए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा वर्गीकरण एवं नियंत्रण नियम 1966 में दिए गए प्रावधान के तहत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय करही के प्रभारी प्रधान पाठक मानसिंह कंवर शिक्षक एल.बी. विकासखंड जैजैपुर  शैक्षणिक जिला सक्ती को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक निलंबन अवधि में मानसिंह कंवर का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय जैजैपुर जिला सक्ती निर्धारित किया गया है । निलंबन अवधि के दौरान जीवन निर्वाह भत्ता की नियमानुसार पात्रता होगा।

 

क्या था मामला 

 

मानसिंह कवंर प्रभारी प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय करही ने कहा कि कल मैं फूल शराब पिया था। आज उसको उतारने के लिए एक पाव पिया हूं। शराब पीना कोई गलत बात नहीं है ।मैं रोज पीता हूं। गौरतलब है कि जांजगीर-चांपा जिला के विकासखंड जैजैपुर के अंतर्गत संकुल केंद्र करही के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय करही में प्रभारी प्रधान पाठक मानसिंह कवर हमेशा की तरह गुरुवार 16 सितंबर को शराब के नशे में स्कूल पहुंचे। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक छात्रों ने इसकी जानकारी पालको एवं ग्रामीणों को दिए। ग्रामीणों ने जिसकी शिकायत विकासखंड शिक्षा अधिकारी जैजैपुर के अलावा जिला के उच्च अधिकारियों से किए। मामले को गंभीरता में लेते हुए विकासखंड जैजैपुर के विकासखंड शिक्षा अधिकारी विजय सिदार एवं  गुप्ता सर शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय करही पहुंचे। इस दौरान पाया गया कि प्रभारी प्रधान पाठक मानसिंह कवंर नशे की हालत में ऑफिस में बैठे थे। 

विकासखंड शिक्षा अधिकारी विजय सिदार ने शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय करही के अन्य शिक्षकों से पूछा और छात्र-छात्राओं से भी पूछे, तो उन्होंने बताया कि प्रभारी प्रधान पाठक मानसिंह कवर हमेशा शराब के नशे में सप्ताह में 1 दिन या महीना में 3-4 दिन स्कूल आते हैं ।ऐसा स्टाफ एवं छात्र छात्राओं और ग्रामीणों ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी को यह जानकारी दिए । इसके बाद प्रभारी प्रधान पाठक का विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने बयान लिए ,तो प्रभारी प्रधान पाठक मानसिंह कवर ने अपने बयान में बताया कि मैं कल फूल पिया था। आज उसको उतारने के लिए एक पाव पिया हूं । ऐसा उन्होंने अर्थात प्रभारी प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय करही ने अपना बयान में विकासखंड शिक्षा अधिकारी जैजैपुर को बताया है।

 यहां पर अगर ग्रामीणों की माने तो शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय करही में यहां के शिक्षकों का आने जाने का कोई निर्धारित समय नहीं है। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक कई शिक्षक हमेशा छुट्टी में रहते हैं लेकिन हमने शिक्षकों का राय जानना चाहा तो शिक्षकों ने यहां पर बताया कि जब यहां के जवाबदार प्रभारी प्रधान पाठक सप्ताह में एक दिन या महीना में दो-चार दिन आते हैं तो इसकी शिकायत पूर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी से शिकायत करने के बावजूद भी प्रभारी प्रधान पाठक मानसिंह कवर के ऊपर पूर्व विकास खंड शिक्षा अधिकारी जैजैपुर मेहरबान नजर आ रहे थे। यहां पर शिक्षकों ने पाली बांध रखी है। 

कभी भी सभी शिक्षक एक साथ विद्यालय नहीं आते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा सह दिया जा रहा है ।अगर शिक्षा विभाग कड़ाई से शिक्षकों के ऊपर नियम लागू करते हैं तो इस  विद्यालय के शिक्षक नियमित रूप से विद्यालय जरूर पहुंचेंगे। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक बहरहाल कारण चाहे जो भी हो जैजैपुर विकासखंड के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय करही के प्रभारी प्रधान पाठक मानसिंह कवर नशे के हालात में विद्यालय में पाया गया है। अब यहां पर देखना यह है कि प्रभारी प्रधान पाठक मान सिंह कंवर के शराब पीकर स्कूल पहुंचने के बावजूद भी कार्रवाई किया जाता है, या जैसे तैसे करके रफा-दफा कर दिया जाएगा ।