CG IAS ब्रेकिंग: राज्य सरकार ने जारी किया आदेश.... इस आईएएस को बनाया गया नया हेल्थ सेक्रेटरी.... देखें आदेश.......




...
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है। 1995 बैच के आईएएस डॉ. मनिन्दर कौर द्विवेदी को प्रमुख सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है। अभी डॉ. मनिन्दर कौर द्विवेदी प्रमुख सचिव, ग्रामोद्योग विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग है। जारी आदेश में कहा गया है की राज्य शासन एतद्द्वारा डॉ. मनिन्दर कौर द्विवेदी, भा.प्र.से. नवा रायपुर, दिनांक: 21/01/2022 (1995), प्रमुख सचिव, ग्रामोद्योग विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त प्रमुख सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है।
डॉ. आलोक शुक्ला, प्रमुख सचिव, संसदीय कार्य विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार प्रमुख सचिव, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग प्रमुख सचिव, लोक स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं अध्यक्ष, छ.ग. व्यावसायिक परीक्षा मंडल तथा अध्यक्ष, छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मण्डल को केवल प्रमुख सचिव, लोक स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए प्रमुख सचिव, ग्रामोद्योग विभाग एवं प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है। श्री शुक्ला का शेष प्रभार यथावत् रहेगा।