CG- महिला पंच ने की आत्महत्या: प्रेम-प्रसंग के चलते तीन बच्चों की मां पंच ने फांसी लगाकर दी जान.... प्रेमी की शादी कही और तय.... फिर जो हुआ.....
the Panch mother of three children committed suicide by hanging suicide due to love affair




...
Bilaspur: तीन बच्चों की मां पंच ने आत्महत्या (suicide) कर ली। चकरभाठा क्षेत्र का मामला है। 35 वर्षीय महिला पंच ने अपने घर में फांसी लगाकर जान (died by hanging) दे दी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला का गांव में रहने वाले युवक से प्रेम संबंध (love affair) था। युवक के परिवार वालों ने उसकी शादी (marriage) दूसरी जगह तय कर दी थी। इसके कारण महिला परेशान थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। महिला के मोबाइल (Mobile) को जब्त कर मामले की जांच (investigation) की जा रही है।
चकरभाठा क्षेत्र के रहंगी में रहने वाली लक्ष्मी कुशवाहा(35) वार्ड क्रमांक 12 की पंच थीं। उनके पति मनोज कुशवाहा कोरबा में रहकर ड्राइवर का काम करते हैं। पंच अपनी मां और तीन बच्चों के साथ गांव में रहती थीं। बुधवार की रात मां ने लक्ष्मी का शव फांसी के फंदे पर झूलते देखा। उन्होंने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी। इसकी सूचना पर पुलिस ने रात में पहुंचकर कमरा सील (room seal) कर दिया। सुबह स्वजन की मौजूदगी में शव (dead body) फंदे से उतारा गया। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि महिला पंच का गांव के एक युवक से प्रेम संबंध (love affair) चल रहा था।
युवक के परिवार वालों ने उसकी शादी (marriage) दूसरी जगह पर तय कर दी थी। महिला पंच इसका विरोध कर रही थी। लक्ष्मी के शादीशुदा होने के कारण युवक के परिवार वाले दूसरी जगह शादी के लिए अड़े थे। इससे महिला परेशान थी। पुलिस को आशंका है कि इसी कारण महिला ने आत्महत्या (suicide) की होगी। मामले की जांच के लिए पुलिस ने महिला के मोबाइल (Mobile) को जब्त कर लिया है। मोबाइल (Mobile) की जांच से आत्महत्या (suicide) के कारणों की जानकारी मिल सकती है।