Tina Dabi marriage :आज शादी के बंधन में बंधेंगे IAS टीना डाबी - प्रदीप गवांडे…IAS की दूसरी मोहब्बत... लव मैरिज... 7 महीने पहले तलाक... फिर 4 महीने के प्यार के बाद शादी... मंगेतर के साथ साड़ी पहन यूं हुईं तैयार कि हर कोई देखता रह गया खूबसूरती.... 13 साल बड़े IAS से आज करेंगी दूसरी शादी... देखें तस्वीरें.....

IAS second love marriage 7 months ago divorce married 4 months love Dressed up Tina Dabi

Tina Dabi marriage :आज शादी के बंधन में बंधेंगे IAS टीना डाबी - प्रदीप गवांडे…IAS की दूसरी मोहब्बत... लव मैरिज... 7 महीने पहले तलाक... फिर 4 महीने के प्यार के बाद शादी... मंगेतर के साथ साड़ी पहन यूं हुईं तैयार कि हर कोई देखता रह गया खूबसूरती.... 13 साल बड़े IAS से आज करेंगी दूसरी शादी... देखें तस्वीरें.....
Tina Dabi marriage :आज शादी के बंधन में बंधेंगे IAS टीना डाबी - प्रदीप गवांडे…IAS की दूसरी मोहब्बत... लव मैरिज... 7 महीने पहले तलाक... फिर 4 महीने के प्यार के बाद शादी... मंगेतर के साथ साड़ी पहन यूं हुईं तैयार कि हर कोई देखता रह गया खूबसूरती.... 13 साल बड़े IAS से आज करेंगी दूसरी शादी... देखें तस्वीरें.....

Tina Dabi Tina Dabi marriage: IAS टीना डाबी और प्रदीप गवांडे आज सात फेरे लेंगे। जयपुर के फाइव स्टार होटल में शादी की पूरी तैयारी है। आज शादी के बाद 22 को शानदार रिस्पेशन का भी प्रोग्राम है।  इस समय टीना डाबी राजस्थान सरकार में वित्त विभाग में संयुक्त सचिव पर नियुक्त हैं, तो वहीं प्रदीप जयपुर में पुरातत्व और संग्रहालय के निदेशक हैं. दोनों की पोस्टिंग इस समय जयपुर में ही है.

 

  टीना डाबी की ये दूसरी शादी है. इससे पहले उन्होंने जम्मू कश्मीर बैच के अतहर खान से शादी की थी. दोनों ने साल 2015 में ही UPSC परीक्षा दी थी. उसमें एक तरफ टीना डाबी की पहली रैंक आई थी तो दूसरी तरफ अतहर को दूसरी रैंक मिली थी. फिर ट्रेनिंग के दौरान दोनों अच्छे दोस्त बन गए और फिर 2018 में उन्होंने शादी कर ली. लेकिन कुछ कारणों से वो शादी नहीं चली और फिर तलाक हो गया.(Tina Dabi marriage)

 

Tina Dabi अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में हैं। यूपीएससी बैच 2016 की टॉपर रहीं भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी टीना डाबी अब आईएएस प्रदीप गवांडे से शादी रचाने जा रही हैं। सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहने वाली टीना डाबी ने आईएएस प्रदीप गवांडे के साथ अपनी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है। दोनों ने ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक-दूसरे की फोटो शेयर की है। जिसके बाद दोनों IAS अफसर के जल्द ही शादी के बंधन में बंधने के कयास लगाए जाने लगे। (IAS Tina Dabi second love marriage )

 

अब इनकी शादी की तारीख और वेडिंग रिसेप्शन कार्ड की एक तस्वीर सामने आई है। टीना और प्रदीप की शादी 20 अप्रैल 2022 को होगी। प्रदीप और टीना की वेडिंग रिसेप्शन 22 अप्रैल को है। इस समारोह का आयोजन जयपुर के होटल होलिडे इन में होना है। बता दें कि दोनों की ये दूसरी शादी है। इससे पहले टीना डाबी ने अतहर आमिर खान से शादी की थी। दोनों ने 2 साल तक रिश्ते में रहने के बाद तलाक का फैसला कर लिया था। 7 महीने पहले अगस्त 2021 को कोर्ट से तलाक को मंजूरी मिल गई थी।  (IAS Tina Dabi second love marriage )

 

 (IAS Tina Dabi second love marriage )अब 28 साल की उम्र में टीना दूसरी शादी कर रही हैं। प्रदीप गावंडे 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। फिलहाल वो पुरातत्व विभाग में डायरेक्टर हैं। इससे पहले वो राजस्थान स्किल डेवलपमेंट के एमडी पद पर रहते हुए रिश्वतखोरी के एक मामले में फंसे थे। प्रदीप महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। आईएएस बनने से पहले पेशे से डॉक्टर थे। (IAS Tina Dabi second love marriage )

 


 (IAS Tina Dabi second love marriage )साल 2016 में टीना डाबी ने यूपीएससी टॉप किया था। इसी साल अतहर दूसरे नंबर पर रहे थे। टीना डाबी और अतहर की लव स्टोरी प्रशिक्षण के दौरान शुरू हुई थीं। एक साक्षात्कार में टीना ने बताया था कि अतहर से उन्हें पहली नजर में प्यार हो गया था और दोनों एक दूसरे के करीब आ गए थे। तब टीना ने कहा था कि उन्हें अतहर की इंटेलिजेंस और व्यक्तित्व से काफी प्रभावित किया। वो अतहर की खुलकर तारीफ करते दिखती थीं। धर्मों के बीच खड़ी दीवार को तोड़ते हुए दोनों ने ही अपने प्यार को शादी तक पहुंचाया था। घरवालों की रजामंदी से साल 2018 में शादी की थीं। (IAS Tina Dabi second love marriage )

 


 (IAS Tina Dabi second love marriage )शादी के दूसरे साल ही दोनों के रिश्तों को किसी की नजर लग गई और सोशल मीडिया पर दोनों के बीच अनबन की खबरें चलने लगी थीं। हालांकि ट्रोलर्स की बात भी सही निकली और कुछ दिनों बाद दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो तक कर दिया था। इसके कुछ दिनों बाद टीना और अतहर ने साल 2020 के नवंबर में आपसी सहमति से कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दे दी थी। साल 2021 में टीना डाबी और अतहर खान ने तलाक ले लिया। जयपुर की एक फैमिली कोर्ट ने इस आईएएस कपल के तलाक की अर्जी को मंजूरी दे दी। टीना डाबी वर्तमान में राजस्थान में आईएएस हैं।