आज से ग्राम कोनी मस्तूरी में मनीराम कैवर्त के अध्यक्षता में शुरू हो रहा अखंड नवधा रामायण क्षेत्र के ग्रामीण नौ दिनों तक सुनेंगे प्रभु श्री राम जी की कथा यहाँ दूर दूर से आते है प्रभु श्री राम के भक्त




बिलासपुर//ग्राम पंचायत कोनी मस्तूरी में सरपंच मनीराम कैवर्त के अध्यक्षता में अखण्ड नवधा रामायण समारोह का आयोजन स्वयं भू महादेव कुटी प्रांगण में आज से किया जा रहा है हिन्दू समाज के मानस प्रेमी अपना भगवान के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते नजर आएंगे आपको बताते चले कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी की असीम कृपा से ग्राम कोनी में अखण्ड नवधा रामायण समारोह का आयोजन किया जा रहा है।आप सभी ईष्ट मित्रों एवं गायन मंडली सहित पधारकर भगवान श्री रामचंद्र जी की अमृतमयी महिमा गाकर एवं प्रवचन कर हमें कृतार्थ करें
सरपंच मनीराम ने बताया कि इसकी तैयारी पुरी कर ली गई है यह अखंड नवधा रामायण नौ दिनों तक चलेगी यहां दूर-दूर से मानस मंडली टीम आती है आपको यह भी बताते चलें कि ग्राम पंचायत कोनी मस्तूरी मुख्यालय से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर दक्षिण दिशा में स्थित है यह गांव आंकडीह लावर पाली के बीचो बीच बसा है मालूम हो कि यहां के सरपंच मनीराम कैवर्त नवधा रामायण समिति के पिछले 12 सालो से अध्यक्ष भी है और इनकी ही देख रेख में लगातार प्रत्येक वर्ष यहाँ नवधा रामायण का आयोजन भी हो रहा है इनकी मैनेजमेंट और कार्यकुषलता का ही परिणाम है की यहाँ के ग्रामीणों को हर साल प्रभु श्री राम की कथा सुनने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है यहाँ दुर्गा पूजा गणेश पूजा आदि आयोजनों में भी इनका सराहनीय योगदान रहता है