VIDEO- बबीता जी ने ब्लैक शॉट्स पहन किया बिजली डांस.... Badshah के गाने पर तारक मेहता... की 'बबीता जी' का धमाकेदार डांस.... अदाएं देख फैंस बोले, 'जेठालाल के छूटेंगे पसीने'.... VIDEO ने मचाई धूम.... देखें वीडियो......

VIDEO- बबीता जी ने ब्लैक शॉट्स पहन किया बिजली डांस.... Badshah के गाने पर तारक मेहता... की 'बबीता जी' का धमाकेदार डांस.... अदाएं देख फैंस बोले, 'जेठालाल के छूटेंगे पसीने'.... VIDEO ने मचाई धूम.... देखें वीडियो......

....

डेस्क। टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बबीता का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। मुनमुन शो में अपने स्टाइलिश किरदार के चलते सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसपर फैंस उनकी तारीफ करते भी नजर आ रहे हैं।  मुनमुन दत्ता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे शॉर्ट्स और टॉप में नजर आ रही हैं। कैजुअल आउटफिट में वे खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने चेहरे पर मेकअप भी किया है। वे बहुत ही ताजगी से भरी रह रही हैं और जुगनू गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। उनके मूव्स फैंस को पसंद आ रहे हैं। वीडियो देख कर साफ लग रहा है कि वे खुद भी अपने डांस को खूब एंजॉय कर रही हैं। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'जुगनू फीवर'।

 

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें......


वीडियो में मुनमुन दत्ता बादशाह के सुपरहिट गाने 'जुगनु' पर मूव्स दिखाती हुई नजर आ रही हैं। तारीफ की बात यह है कि इस डांस के सिग्नेचर स्टेप को को काफी टफ माना जा रहा है, लेकिन मुनमुन ने इसे काफी आराम से परफेक्शन के साथ करके दिखाया है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बात करें तो ये शो काफी समय से फैंस का फेवरेट बना हुआ है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी का रोल प्ले करने वाली मुनमुन दत्ता ने अपने करियर में लोकप्रियता इसी शो से हासिल की है। वे बबीता जी के तौर पर काफी लोकप्रिय हैं और लोगों के दिल में रहती हैं। जेठालाल संग उनकी क्यूट बॉन्डिंग को देख फैंस का भरपूर एंटरटेनमेंट होता है। मुनमुन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। वे फैंस के लिए अपने फोटोज और वीडियोज डालती रहती हैं।