बिग CG न्यूज: राज्य सरकार ने जारी किया आदेश.... बड़े पैमाने पर अफसरों के तबादले.... करीब 2 दर्जन अधिकारी इधर से उधर.... जानें किन्हें कहां मिली पोस्टिंग.... देखें ट्रांसफर लिस्ट.....




रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्यिक कर आबकारी विभाग ने आदेश जारी किया है। राज्य शासन ने वाणिज्य कर विभाग के आबकारी विभाग में दर्जन भर से ज्यादा अधिकारियों का तबादला कर दिया है। सोमवार शाम मंत्रालय महानदी भवन से इस आशय से आदेश जारी कर दिए हैं। इस सूची में आलाअधिकारी से लेकर एडीओ भी शामिल हैं।
आबकारी विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार मिश्रा ने जारी आदेश में कहा है कि राज्य शासन एतदद्वारा वाणिज्यिक कर आबकारी विभाग में कार्यरत आबकारी अधिकारी को उनके नाम के समक्ष कॉलम-3 में दर्शाए गए स्थान से प्रशासनिक आधार पर तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करते हुए उन्हें उनके नाम के समक्ष कॉलम-4 में दर्शाये गये स्थान पर अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक पदस्थ करता है।
देखें सूची




