भीलवाड़ा के चिराग शर्मा ने फिर से रचा इतिहास




- नॉर्थ इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में जीते चार पदक
- भीलवाडा जिले का नाम किया रोशन
(नया भारत लाइव) भीलवाड़ा। वस्त्रनगरी के युवा चिराग शर्मा ने पिछले दिनों 26 फरवरी को ब्यावर में आयोजित हुई नॉर्थ इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में अलग-अलग वर्गों में चार पदक जीते तथा भीलवाड़ा का नाम रोशन किया। चिराग ने नॉर्थ इंडिया चैंपियनशिप में मिस्टर जूनियर में बेस्ट पोजर, सीनियर में मिस्टर नॉर्थ इंडिया में सिल्वर पदक, मेन फिजिक में सिल्वर पदक, क्लासिक बॉडी बिल्डिंग नॉर्थ इंडिया में सिल्वर पदक जीता। इससे पहले चिराग ने 12 फरवरी को कोटा मे आयोजित मिस्टर राजस्थान प्रतियोगिता में भी चार पदक जिसमें 3 सिल्वर तथा 1 कांस्य पदक जीत चुके है, चिराग ने अपनी जीत का श्रेय अपने पिताजी महेंद्र शर्मा और अपने कोच दिनेश सिंह (दीनू) को दिया।