CG- हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार: हिस्ट्रीशीटर ने बदला काम... नशीली गोलियां बेचते पुलिस ने पकड़ा.... राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत भी हो चुकी है कार्रवाई.... 29 अपराध है पंजीबद्ध......




रायपुर। प्रतिबंधित नशीली टेबलेट निट्राजेपम-10 के साथ थाना तेलीबांधा का हिस्ट्रीशीटर अज्जू उर्फ अजय मोटवानी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी थाना तेलीबांधा क्षेत्र के मरीन ड्राईव तालाब पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट निट्राजेपम-10 बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा था। आरोपी अज्जू उर्फ अजय मोटवानी थाना तेलीबांधा का हिस्ट्रीशीटर है। आरोपी के विरूद्ध थाना तेलीबांधा, सिविल लाईन, टिकरापारा, न्यू राजेन्द्र नगर, गुढ़ियारी तथा जिला महासमुंद के थाना सिंघोड़ा में हत्या के प्रयास, आम्र्स एक्ट एवं अन्य मामलांे सहित कुल 29 अपराध पंजीबद्ध है। एन. एस. ए. की कार्यवाही पश्चात जेल से रिहा होने के बाद थाना तेलीबांधा की टीम द्वारा आरोपी पर लगातार नजर रखी जा रही थी।
एसपी प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अपने - अपने थाना क्षेत्रों के हिस्ट्रीशीटरों पर नजर रखने तथा ऐसे हिस्ट्रीशीटर जो लगातार अपराधों मंे संलिप्त है, उन पर विशेष रूप से उनकी गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए सतत् निगाह रखने निर्देशित किया गया है, ताकि ऐसे हिस्ट्रीशीटर द्वारा कोई भी अपराध घटित करने के पूर्व रोका जा सके। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा लगातार अपने - अपने थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों पर गोपनीय रूप से नजर रखकर उनकी गतिविधियों का आंकलन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में थाना तेलीबांधा का हिस्ट्रीशीटर अज्जू उर्फ अजय मोटवानी निवासी रविग्राम तेलीबांधा रायपुर जिसके विरूद्ध रायपुर के थाना तेलीबांधा, सिविल लाईन, टिकरापारा, न्यू राजेन्द्र नगर, गुढ़ियारी तथा जिला महासमुंद के थाना सिंघोड़ा में हत्या के प्रयास, आम्र्स एक्ट एवं अन्य मामलांे सहित कुल 29 अपराध पंजीबद्ध होने के साथ ही उसके विरूद्ध एन.एस.ए. की कार्यवाही भी की गई है पर थाना तेलीबांधा पुलिस की टीम द्वारा लगातार नजर रखीं जा रहीं थी।
इसी दौरान दिनांक 17.10.21 को थाना तेलीबांधा पुलिस की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि अज्जू उर्फ अजय मोटवानी अपने पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बिक्री करने हेतु रखा है तथा बिक्री करने की फिराक में मरीन ड्राईव तेलीबांधा पास ग्राहक की तलाश कर रहा है। थाना प्रभारी तेलीबांधा सोनल ग्वाला को हिस्ट्रीशीटर अज्जू उर्फ अजय मोटवानी को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ रंगे हाथ पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर थाना प्रभारी तेलीबांधा के नेतृत्व में थाना तेलीबांधा पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर हिस्ट्रीशीटर अज्जू उर्फ अजय मोटवानी की पतासाजी कर पकड़ा गया।
टीम के सदस्यों द्वारा तलाशी के दौरान हिस्ट्रीशीटर अज्जू उर्फ अजय मोटवानी के पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट निट्राजेपम-10 रखा होना पाया गया। जिस पर अज्जू उर्फ अजय मोटवानी से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखने के संबंध में किसी प्रकार का वैध दस्तावेज या कागजात प्रस्तुत करने कहने पर उसकेे द्वारा किसी भी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज या कागजात प्रस्तुत न कर टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अलग - अलग 99 स्ट्रीप में रखें कुल 990 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट निट्राजेपम-10 कीमती लगभग 6,000/- रूपये जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 483/21 धारा 22(ग) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।