CG में गर्मी की छुट्टी में कटौती: छात्रों की खबर.... विद्यार्थियों के हित के मद्देनजर गर्मी की छुट्टी में कटौती.... जानिए किस वजह से शिक्षा विभाग ने लिया फैसला.....

News of CG students Cut in summer vacation because of this the education department took the decision

CG में गर्मी की छुट्टी में कटौती: छात्रों की खबर.... विद्यार्थियों के हित के मद्देनजर गर्मी की छुट्टी में कटौती.... जानिए किस वजह से शिक्षा विभाग ने लिया फैसला.....

...

रायपुर 23 फरवरी 2022। शिक्षा विभाग द्वारा गर्मी की छुट्टी में कटौती किए जाने का फैसला छात्रों के हित में है। विभाग के इस निर्णय से पालक और छात्र खुश हैं। कोरोना के चलते छात्रों के लर्निंग लॉस की पूर्ति हो सकेगी। शिक्षा विभाग ने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण काफी लम्बे समय से स्कूलों की पढ़ाई अव्यवस्थित रही है, जिसके कारण छात्रों के अधिगम की हानि (लर्निंग लास) हुआ है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए छात्रहित के अनुरूप गर्मियों की छुट्टियों को कम किया गया है, जिससे सामान्य तौर पर पालक और बच्चे प्रसन्न है। 

इस दौरान शिक्षक अधिगम की हानि (लर्निंग लास) को ध्यान में रखते हुए बच्चों को अध्यापन करायेंगे, जिससे उनका स्तर समरूप हो पायेगा, ताकि वे अगली कक्षा में पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ भाग ले सकेंगे। इस दौरान छात्रों की उपस्थिति शत् प्रतिशत करने की कोशिश की जायेगी, परन्तु अनिवार्य नहीं किया जायेगा। स्कूलों की समय सारिणी को मौसम के अनुरूप तैयार किया जायेगा, जिससे अनावश्यक परेशानी नहीं होगी। यह निर्णय छात्रहित को ध्यान में रखकर लिया गया है।