अनियंत्रित हाइवा का कहर माँ का लाडला सुनील मधुकर मौके पर ही मृत एक महिला गम्भीर हालत में सिम्स रिफर वही एक का इलाज मस्तूरी स्वास्थ्य केन्द्र में जारी गुस्साए ग्रामीणों ने जाम किया नेशनल हाइवे 49 पढ़े पूरी खबर

अनियंत्रित हाइवा का कहर माँ का लाडला सुनील मधुकर मौके पर ही मृत एक महिला गम्भीर हालत में सिम्स रिफर वही एक का इलाज मस्तूरी स्वास्थ्य केन्द्र में जारी गुस्साए ग्रामीणों ने जाम किया नेशनल हाइवे 49 पढ़े पूरी खबर
अनियंत्रित हाइवा का कहर माँ का लाडला सुनील मधुकर मौके पर ही मृत एक महिला गम्भीर हालत में सिम्स रिफर वही एक का इलाज मस्तूरी स्वास्थ्य केन्द्र में जारी गुस्साए ग्रामीणों ने जाम किया नेशनल हाइवे 49 पढ़े पूरी खबर

मस्तूरी//मिली जानकारी के अनुसार मल्हार नवोदय विद्यालय के सामने शाम 4 बजे के आसपास जोंधरा तरफ से रेत लेकर आ रहे हाइवा CG 10 AS 0830 के चालक के द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मस्तूरी तरफ से आ रहे बाइक सवार क्रमांक CG 10 AX 4952 को अपने चपेट में ले लिया जिससे बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई

 

वही बाइक में सवार दो महिलाओं को भी चोट लगी है जिसे बिलासपुर रिफर किया गया है। वही मौके से हाइवा चालक फरार हो गया है। नवोदय विद्यालय मल्हार के पास मोड़ पर अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवार इटवा निवासी शंकर मधुकर पिता भानु राम मधुकर उम्र 26 वर्ष अपने परिचित महिलाओं के साथ मल्हार तरफ जा रहे थे तभी मल्हार नवोदय विद्यालय के पास बेल्हा तालाब मोड़ के पास पहुचे ही थे की हाइवा ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे बाइक सहित शंकर करीब 20 मीटर तक घसीटता रहा जिसकी वजह से मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई

 

वही बाइक में सवार 2 अन्य महिलाएं दूर छिटक कर पूरी तरह से घायल हो गई जिसे 108 की मदद से मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहाँ से एक महिला की हालत ज्यादा ख़राब होने के कारण उसको तुरंत सिम्स रिफर कर दिया गया है,वही अब गुस्साए ग्रामीणों नेशनल ह्यवे 49 को जोंधरा चौक के पास जाम कर दिया है