CG 'कका अभी जिंदा हे' VIDEO: जब CM भूपेश ने कहा, 'अब मामा जी, काका जी के सामने कहां टिकेगा, कका अभी जिंदा हे'.... फिर जो हुआ.... देखें VIDEO मुख्यमंत्री भूपेश में क्या कुछ कहा....

Chhattisgarh Madhya Pradesh Chief Minister Bhupesh Baghel Shivraj Singh Chouhan

CG 'कका अभी जिंदा हे' VIDEO: जब CM भूपेश ने कहा, 'अब मामा जी, काका जी के सामने कहां टिकेगा, कका अभी जिंदा हे'.... फिर जो हुआ.... देखें VIDEO मुख्यमंत्री भूपेश में क्या कुछ कहा....
CG 'कका अभी जिंदा हे' VIDEO: जब CM भूपेश ने कहा, 'अब मामा जी, काका जी के सामने कहां टिकेगा, कका अभी जिंदा हे'.... फिर जो हुआ.... देखें VIDEO मुख्यमंत्री भूपेश में क्या कुछ कहा....

 

Khairagarh By-election News

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा का उप चुनाव (Khairagarh By-election) 12 अप्रैल को होगा। सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव-प्रचार में अपना जोर-शोर से लगी हुई है। ऐसे में आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) भाजपा प्रत्याशी (BJP candidate) के पक्ष में चुनाव प्रचार करने खैरागढ़ विधानसभा में सभा को संबोधित किया। (kaka abi jinda he)

 

इस दौरान उन्होंने भूपेश सरकार पर हमला बोलते हुए कई सवाल खड़े किए। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel) ने भी बयान पर प्रतिक्रिया दी। खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र की चुनावी सभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले की काका के सामने मामा कहां टिकेगा, कका अभी जिंदा है। (Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan, Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel)

 

भारतीय जनता पार्टी के प्रचार प्रसार में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खैरागढ़ क्षेत्र में सभा को लेकर अपने अनोखे अंदाज में जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि काका के सामने मामा कहां टिकेगा, कका अभी जिंदा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वो यहां आकर रमन सिंह और अपने घोटाले की बात करें। हम जितना धान की कीमत दे सकते हैं वह इतनी कीमत दे सके तो बताएं। (Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan, Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel)

 

भाजपा प्रत्याशी की ओर से प्रचार प्रसार करने आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजनांदगांव आए। सीएम शिवराज ने अपने भाषण के दौरान कांग्रेस पर काफी तंज कसा था। जिसके जवाब में सीएम भूपेश बघेल ने कहा – ‘कका अभी जिंदा हे, कका के सामने ममा कहां टिकहि। यहाँ जिन गरीब लोगों को 7000 रुपए देते हैं वो दे सकते हों तो बता दें। यहां 2500 रूपए क्विंटल में देते हैं वो दे सकते हैं तो बता दें। (Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan, Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel)

 

देखें वीडियो....