CG BEO ने टीचर्स ग्रुप में डाला अश्लील VIDEO: 3 मिनट बाद कर दिया डिलीट.... बोले, मोबाइल किसी और के पास था.... टीचर्स मुझे फंसा रहे.... शिक्षक संघ ने की मामले की शिकायत.....




नारायणपुर। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) टीचर्स के वॉट्सऐप ग्रुप में अश्लील वीडियो डाल दिया। 3 मिनट बाद वीडियो डिलीट कर ग्रुप में कहा कि मेरा फोन किसी और के पास था। मामला जब अधिकारियों के पास पहुंचा तब BEO ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा है कि मुझे कुछ टीचर्स फंसा रहे हैं। इस मामले की शिकायत सर्व शिक्षक संघ ने कलेक्टर, एसडीएम, संयुक्त संचालक बस्तर और DEO से भी की है। नारायणपुर जिले में पदस्थ ब्लॉक शिक्षा अधिकारी खेमेश्वर पाणीग्रही ने 15 सितंबर को वीडियो स्कूल एजुकेशन के ग्रुप में डाला था।
ग्रुप के कुछ लोगों ने उस वीडियो का स्क्रीनशॉट ले लिया था और सक्रीनशॉट भी जमकर वायरल होने लगा था। इसी वजह से ये मामला अधिकारियों तक पहुंच गया। जैसे ही मामला अधिकारियों तक पहुंचा तो खेमेश्वर ने एक स्पष्टीकरण जारी किया। स्पष्टीकरण में खेमेश्वर ने कहा है कि घटना के समय वह संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग के अधिकारियों के साथ खाना खा रहे थे। फिर कुछ देर के लिए वो शौचालय गए थे। तभी इस वीडियो को ग्रुप में डाला गया है। उन्होंने कहा कि मेरा कोई कसूर नहीं है।
उन्होने कहा मुझे स्कूल नहीं आने वाले कुछ टीचर्स फंसा रहे हैं। मेरे खिलाफ शिक्षकों ने साजिश रची है। जैसे ही BEO ने मामले में स्पष्टीकरण जारी किया और शिक्षकों पर आरोप लगाया। वैसे ही सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विवेक दुबे ने पूरे मामले की शिकायत कलेक्टर, SDM, संयुक्त संचालक बस्तर और DEO से कर दी है। इसमें कहा गया- BEO खुद अपने मोबाइल में ऐसी अश्लील सामग्री रखते हैं और जब अनजाने में यह वायरल हो गया तो इसका ठीकरा दूसरों के सर फोड़ने की कोशिश हो रही है।
कहा गया की ये पूरी तरह से गलत है। इस पर कार्रवाई होनी ही चाहिए। बता दें विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नारायणपुर ने सोशल मिडिया में अश्लील विडीयो पोस्ट करने के संबंध मे अनुविभागीय अधिकारी को लिखे स्पष्टीकरण मे लिखा था कि मैं वरिष्ठ अधिकारियों से करबद्ध निवेदन है कि मुझे इस शर्मिंदगी कार्य में फासी हो जाने मर जाने जैसा लग रहा है। मेरा कोई इसमें गलती नहीं है क्योंकि मेरे को शिक्षा लोक व्यापीकरण करते हुए शिक्षा का प्रचार-प्रसार करना है। अनुपस्थिति मंदपान करने वाले समय में नहीं पहुंचने वाले शिक्षक ही कुट रचना में लगे रहते हैं। मेरा इसमें कोई दोष नहीं है क्षमाप्रार्थी हूँ ।
उन्होंने कहा कि एक अंजान व्यक्ति जब मे जगदलपुर में दिनांक 15. 09:2021 को संयुक्त संचालक लोक शिक्षण बस्तर संभाग जगदलपुर का कार्यशाला सभी हमारे शिक्षा विभाग के अधिकारीगण के साथ खाना खाये । तब अन्जान व्यक्ति आकर मेरे मोबाईल से विडीयो भेजा गया. जैसे मैं शौचालय से आया तब देखा कि स्कूल ग्रुप में अश्लील विड़ीयो अंजान व्यक्ति द्वारा पोस्ट किया गया था। उसे मैं तुरंत डिलीट एवं सॉरी कहा मेरे मोबाइल से अंजान व्यक्ति के द्वारा व्हाटसप किया गया है। वैसे मुझे मोबाईल का पूरा फंक्शन मालूम नहीं है।