CG धोखेबाज आशिक गिरफ्तार: युवक ने शादी का झांसा देकर बार-बार बनाया संबंध.... गर्लफ्रेंड प्रेग्नेंट हुई तो भाग गया बिहार.... युवती ने दिया बच्चे को भी जन्म.... फिर जो हुआ.... दुष्कर्म का फरार आरोपी गिरफ्तार.....




कोरबा। युवती से दुष्कर्म कर फरार आरोपी को कोरबा पाली पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है। युवक ने पहले एक युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया फिर शादी का झांसा देकर बार-बार शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब युवती गर्भवती हो गई तो वो भाग गया। युवती ने पिछले महीने ही एक बच्चे को भी जन्म दिया है। मामले में शिकायत होने के 2 महीने बाद पुलिस ने आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया है। एसपी भोजराम पटेल के दिशा निर्देश पर विशेष टीम गठित कर बिहार भेजी गई थी।
आरोपी मोहम्मद इम्तियाज पिता मोहम्मद संबर उम्र 28 साल निवासी ग्राम -शाकुंड, थाना-शाकुंड, जिला- भागलपुर, बिहार को निवास पर ही टीम द्वारा दबिश देकर और घेरा बंदी कर धर दबोचे गए। थाना पाली के एक प्रकरण में प्रार्थिया की लिखित आवेदन दिनांक 14. 6. 2021 को थाना पाली प्रभारी के समक्ष पेश होकर एक लिखित आवेदन पेश की थी। जिसमें आरोपी इम्तियाज द्वारा प्रार्थिया के साथ जबरन दुष्कर्म किया गया और फरार हो गया।
प्रार्थिया के साथ हुए अनाचार के कारण प्रार्थिया गर्भवती हो गयी। उक्त शिकायत पर पर थाना पाली में तत्काल अपराध क्रमांक 155 / 2021 धारा 376 (2)(N) 417IPC &(3) (V)SC/ST Act अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कारवाही में लिया गया। आरोपी घटना को अंजाम देने के उपरांत फरार हो गया था प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल द्वारा शीघ्र आरोपी का पतासाजी कर धड़पकड़ करने थाना प्रभारी को निर्देशित दिए गए। उक्त निर्देशों के परिपालन में विशेष टीम का गठन किया गया।
विवेचना दौरान ज्ञात हुआ कि आरोपी घटना कारित कर अपने मूल निवास बिहार फरार हो गया है आरोपी के पतासाजी व गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम को बिहार रवाना किया गया जहां आरोपी मोहम्मद इम्तियाज पिता मोहम्मद संबर उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम-शाकुंड, थाना -शाकुंड, जिला- भागलपुर, (बिहार) अपने निवास स्थान पर उपस्थित मिला जिसे गिरफ्तार कर थाना पाली जिला कोरबा छत्तीसगढ़ लाया गया। घटना के सम्बंध में पूछताछ किया गया जिसे घटना कारित करना स्वीकार किया और अपराध कबुल करने पर आरोपी के विरुद्ध विधिवत कारवाही हेतु न्यायिक हिरासत में भेजा गया।