हर्षोल्लास से पूज्य बाबा श्री लधाराम साहेब की 48वी वर्सी मनाई




भीलवाड़ा। शहर के नाथद्वारा सराय में गुरुवार को पूज्य बाबा श्री लधाराम साहेब की 48वी वर्सी बड़े ही हर्षोल्लास से मनाई, समाजसेवी किशोर लखवानी ने बताया कि, नाथद्वारा सराय में पूज्य बाबा श्री लधाराम साहेब की 48वी वर्षी बड़े ही हर्षोल्लास से मनाई गयी, इसमें खिल्ली दादी द्वारा भजन, सत्संग, कीर्तन किया गया, लधाराम साहेब की वर्षी पर पाठ साहब का भोग लगाकर प्रसादी का वितरण किया गया, इस अवसर पर चंद्रा दादी, सरला तोतानी, ज्योति खोतानी, हरि देवी, हर्षिता देवी, सुशीला लखानी, पंडित नवीन शर्मा, कमल शर्मा, समाज सेवी हेमंनदास भोजवानी, गूलशन विधानी, हरीश मानवानी, मूलचंद बहरवानी, बाबू महाराज आदि समाजसेवी उपस्थित थे।