एबीवीपी ने कैबिनेट मंत्री धारीवाल का पुतला जलाकर किया विरोध प्रदर्शन




भीलवाड़ा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भीलवाड़ा द्वारा कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल के अभद्र बयान के विरोध में धारीवाल का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। जिला संयोजक यशोदा मंडोवरा ने बताया कि, राजस्थान प्रदेश वीरांगनाओं का प्रदेश है। और राजस्थान सरकार के मंत्री धारीवाल ने अपने बयान में अपनी संकीर्ण मानसिकता का परिचय दिया है। नगर मंत्री माया पूर्बिया ने बताया कि, एक तरफ सरकार सशक्तिकरण की बात करती है और दूसरी और उनके मंत्रियो द्वारा ऐसे बयान देना बहुत ही निंदनीय है। इस दौरान उषा चौहान,
प्रियंका धाकड़, नीतू धाकड़, काजल माहेश्वरी, सुमित्रा पूर्बिया, रेणुका सोनी, दीपा सेन, पूजा शर्मा, दिव्या तिवारी, आशा देवड़ा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।