हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में वार्षिक उत्सव सम्पन्न

हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में वार्षिक उत्सव सम्पन्न
हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में वार्षिक उत्सव सम्पन्न

भीलवाड़ा। आराध्य गुरूओं के वार्षिकोत्सव की कड़ी में हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा (राजस्थान) में बाबा गंगाराम साहब जी की 26वीं वार्षिक वर्सी 3 जुलाई 2022 रविवार को हर्षोल्लास और आनंदपूर्वक मनाई गई। श्रीचन्द्र सिद्धांत सागर का पाठ पूर्ण होने पर भोग साहब पड़ा। श्री श्रीचंद्र मात्रा साहब वाणी का वाचन हुआ। ठाकुर जी को प्रसाद का भोग लगाया गया। अन्नपूर्णा रथ से निराश्रितों को प्रसाद वितरण हुआ। पाठ पारायण पूजन अर्चन सत्संग प्रवचन के अतिरिक्त नवचंडी पाठ, यज्ञ, मंडल पूजन, रुद्राभिषेक, आध्यात्मिक अनुष्ठान संपादित हुए। श्रद्धालुओं ने समाधि साहब, श्री हरि सिद्धेश्वर मंदिर, धूणा साहब, आसण साहब का दर्शन कर शीश निवाया। सत्संग प्रवचन की श्रृंखला में महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन के सानिध्य में संत राजाराम, संत गोविंदराम, ब्रहमचारी संत इंद्रदेव, सिद्धार्थ, कुणाल, मिहिर ने भजन ......नामे प्रीत नारायण लागी सहजे सुपायो भयो गाकर बताया की किस तरह नामदेव ने हरी सिमरन कर नारायण की प्राप्ति की। यदि कोई नारायण से प्रीत करता है उसे स्वतः ही स्थिर लक्ष्मी की प्राप्ति होती है । स्वामी जी ने बाबा शेवाराम साहेब के वचन बताए की हमें कोई संत , सत्संग मिले तो चेतन रहकर उनके गुणों को ग्रहण करना। उन्होंने सभी को सेवा व सिमरन करने को प्रेरित किया। अपने भजन “ धन गुरु धन गुरु धन गुरु जी , मुहिंजा बाबा हरिराम धन गुरु जी “ के माध्यम से अपने सतगुरुओं के गुणगान किए। उज्जैन से अलख मेहरधाम आश्रम के महंत आत्मादास, श्री ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम अजमेर के महंत स्वरूपदास, श्री शांतानंद उदासीन आश्रम पुष्कर के महंत हनुमानराम, महंत अर्जनदास, महंत ईश्वरदास इन्दौर के महंत मोहनदास संत संतदास, साईं अमरलाल राजकोट एवं अन्य संतों महापुरूषो द्वारा देश विदेश में बैठे भक्तों को आशीर्वचन प्राप्त हुए, संतो महापुरुषों के प्रवचन सत्संग आरती हुई। अजमेर से आई कुमारी मुस्कान कोडवानी ने भी अपने सूफ़ी कलाम द्वारा पूज्य गुरुजनो को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। सायंकाल में नितनेम के अलावा सतगुरु की समाधि साहब , आसण साहब पर श्रद्धालुओं ने चादर वस्त्र अर्पित किए  एवं पल्लव प्रार्थना कर इस चार दिवसीय कार्यक्रम को विश्राम दिया गया, पल्लव प्रार्थना में सभी श्रद्धालुओं ने सतगुरु दर पर शीश निवाया। पल्लव प्रार्थना कार्यक्रम में देश धर्म एवं सर्वजन की खुशहाली मंगलमय जीवन की कामना की गई। वर्सी उत्सव में उदासीन निर्वाण मंडल संतो महापुरुषों का दर्शन लाभ प्राप्त हुआ एवं उन्हें विदाई भी दी गई। वर्सी महोत्सव में गुप्त नवरात्रा के प्रारंभ हुए नवचंडी यज्ञ रुद्राभिषेक प्रतिदिन जारी रहेंगे। महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन ने जिला प्रशासन एवं पुलिस के सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया एवं सभी की मंगलकामना की।