सिरफिरे आशिक ने किया महबूबा का कत्ल: 'मेरी नहीं होगी तो किसी की नहीं होने दूंगा,' ये सोचकर प्रेमिका को बेरहमी से मार डाला.... खुद भी खाया जहर.... फिर हुआ ये.....




डेस्क। सिरफिरे आशिक ने अपनी महबूबा को बेरहमी के साथ मार डाला। प्रेमिका का कुसूर इतना था कि उसने शादी से इनकार कर दिया था। ये बात प्रेमी को नागवार गुजरी और उसने अपनी मोहब्बत को खुद अपने हाथों से मार डाला। इसके बाद आरोपी प्रेमी ने खुद भी जहर खा लिया लेकिन इलाज के बाद उसकी जान बच गई। कत्ल की ये सनसनीखेज वारदात उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के थाना बकेवर क्षेत्र की है।
22 वर्षीय रुचि और 25 साल का अमित उर्फ खुशीलाल एमए द्वितीय वर्ष के छात्र थे। वे दोनों क्लासमेट थे। वे दोनों एक ही जाति के थे। पिछले 7 वर्षों से उन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों अक्सर एक दूसरे से मिला करते थे। अचानक अमित को रुचि पर शक हुआ कि वो अपने किसी रिश्तेदार के लड़के से प्रेम करने लगी है और उसे धोखा दे रही है। यह बात अमित को खटकने लगी तो उसने अपनी प्रेमिका रुचि को खेत में बुलाया और उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा।
लेकिन रुचि ने उसका प्रस्ताव ठुकरा दिया और शादी से इनकार कर दिया। ये बात अमित को इतनी नागवार गुजरी कि वो गुस्से में आपा खो बैठा और उसने लोहे के शॉकर से रुचि पर हमला बोल दिया। उसने एक बाद एक उसके सिर पर दो-तीन प्रहार किए। नतीजा ये हुआ कि मौके पर ही रुचि की मौत हो गई। ठीक उसी वक्त अमित उर्फ खुशीलाल ने अपने बचाव के लिए दुकान पर रखी एक जहरीली दवा खा ली। अमित के परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। दो दिन से जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।