बोरिंग के पाइप टूटने से निकली फुहार, समाजसेवियों ने दिखाई मानवता




(नया भारत लाइव) भीलवाड़ा। शहर के शास्त्रीनगर क्षेत्र में स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर के निकट मधुवन वाटिका के सामने बुधवार देर रात करीब 11:00 बजे बोरिंग की पाइप लाइन फूटने से अधिक बहाव होने से पानी की फुहार ट्रांसफार्मर पर जा रही थी, बिजली के तार से चिंगारी निकल रही थी, जिससे हादसे का अंदेशा बना हुआ था। तभी क्षेत्र से निकल रहे गौभक्त किशोर लखवानी, युवा समजसेवी पंकज आडवाणी व नाका रामसिंगानी तुरंत रुके व मानवता की मिसाल पेश करते हुए किसी की जान को खतरा न हो इसके लिये जलदाय विभाग के रामचंद्र वैष्णव व बिजली विभाग के पुरषोत्तम कोली को उसकी सूचना दी। देर रात 11:30 बजे बिजली विभाग के पुरषोत्तम कोली ने मौके पर आकर कार्य शुरू किया, बोरवेल से निकलने वाले पानी को बन्द किया। समाजसेवी लखवानी ने बताया कि, समय पर कार्य होने से सभी क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली।