CG पत्नी की हत्या: शराब पीने से मना करती थी पत्नी.... पत्नी को उतारा मौत के घाट.... फिर जो हुआ.... 20 साल का बेटा बना गवाह.... हत्यारा पति गिरफ्तार......




दुर्ग 18 अगस्त 2021। पत्नी द्वारा शराब पीने से मना करने पर शराबी पति ने पत्नी की हत्या कर दी। धमथा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हत्या के 24 घंटे के भीतर हत्यारा पति गिरफ्तार हुआ है। मामला दुर्ग जिले के धमधा थाना के ग्राम भरनी का है। आरोपी को महाराष्ट्र भागने से पहले धर दबोचा गया। आरोपी द्वारा पत्नी के शराब पीने से मना करने की बात से तंग आकर लोहे की कुदारी से मारकर हत्या कर दिया।
गिरफ्तार आरोपी राजेश बारले उम्र 38 है। नयाभारत को मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम थाने में पंजीबद्ध अपराध कं० 139/2021 धारा 302 भादवि के फरार आरोपी राजेश बारले पिता स्व. विश्राम वारले उम्र 38 साल पता वार्ड नं. 07 सतनामी पारा ग्राम भरनी थाना धमधा का पता साजी किया जा रहा था पता साजी के दौरान आज दिनांक 17.08.2021 को थाना पेट्रोलिंग के द्वारा आरोपी राजेश बारले को महाराष्ट्र भागने से पहले धर दबोचा गया।
आरोपी राजेश बारले को थाना लाकर प्रकरण के संबंध में पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा पत्नी मंजू बाई के शराब पीने से मना करने की बात से तंग आकर लोहे की कुदारी से मारकर हत्या करना कबूल किया। नयाभारत को मिली जानकारी के अनुसार हत्या में प्रयुक्त लोहे की कुदारी एवं घटना के समय पहने लूंगी को आरोपी के मेमोरण्डम के आधार पर बरामद किया गया। आरोपी को धारा 302 भादवि के तहत गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय दुर्ग भेजा गया।