भाजपा नेता विनोद झुरानी का किया स्वागत




भीलवाड़ा। नगर परिषद द्वारा सभापति राकेश पाठक की अध्यक्षता में वार्ड संख्या 42 में सुपार्श्वनाथ स्वागत द्वार के शिलान्यास कार्यक्रम में जैन समाज द्वारा भाजपा नेता विनोद झुरानी का स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर परम् गुरुवर श्री 108 शुभम सागर जी एवम सूक्षम सागर जी का आशीर्वाद प्राप्त किया, भाजपा नेता झुरानी के साथ गौभक्त किशोर लखवानी, समाजसेवी नाका रामसिंघानिया आदि मौजूद थे।