CG जीजा-साले की दर्दनाक मौत: सड़क पर पलटे कैप्सूल वाहन से टकराई बाइक... सड़क हादसे में जीजा-साले की मौके पर मौत.... आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम.... खून से लाल हुई सड़क......
bike collided overturned capsule vehicle road brother-in-law died spot Angry people blockade




..
Janjgir Accident News: जांजगीर चाम्पा में सड़क हादसे में जीजा-साले की मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया। मुलमुला थाना के नरियरा के पास रात डेढ़ बजे के करीब सड़क किनारे पलटे कैप्सूल वाहन से बाइक सवार जीजा साला टकरा गए। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है। बनाहिल मोड़ के पास घटना से आक्रोशित स्वजन और ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर सुबह से चक्काजाम कर दिया है। मुलमुला थाना क्षेत्र के नरियरा निवासी जोमस निर्मलकर रविवार की रात ओखर पचपेड़ी निवासी अपने जीजा जितेंद रजक के साथ सगाई में शामिल होने अकलतरा आये थे।
कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे बाइक से वापस घर लौट रहे थे । बनाहिल चौक के पास वे पहुचे थे कि एक कैप्सूल वाहन सड़क पर पलटा था तेज गति में वाहन होने के कारण बाइक वाहन से टकरा गई। जबरदस्त टक्कर के कारण मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। घटना स्थल पर स्वजन और ग्रामीण पहुचे और मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया । इधर शव को पीएम के लिए पामगढ़ सीएचसी ले जाया गया है।
मुलमुला थाना प्रभारी वीएन भारद्वाज ने बताया कि दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। वे किसी रिश्तेदार के यहां अकलतरा आए थे। बहरहाल आंदिलनकरियों को समझाइश दी जा रही है। पुलिस ने मर्ग कायम किया है। घटना के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची थी और दोनों के शव को पामगढ़ अस्पताल में रखा गया है।