LPG Cylinder hike 1 April 2022: अप्रैल के पहले ही दिन महंगाई का तगड़ा झटका.... एक झटके में 250 रुपये बढ़ गई गैस सिलेंडर की कीमत.... चेक करें अपने शहर में नया रेट.....

LPG Cylinder hike LPG price hiked Rs 250 per cylinder check new rates 1 April 2022

LPG Cylinder hike 1 April 2022: अप्रैल के पहले ही दिन महंगाई का तगड़ा झटका.... एक झटके में 250 रुपये बढ़ गई गैस सिलेंडर की कीमत.... चेक करें अपने शहर में नया रेट.....
LPG Cylinder hike 1 April 2022: अप्रैल के पहले ही दिन महंगाई का तगड़ा झटका.... एक झटके में 250 रुपये बढ़ गई गैस सिलेंडर की कीमत.... चेक करें अपने शहर में नया रेट.....

LPG Cylinder hike, 1 April 2022: एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) की कीमत में 250 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. यह बढ़ोतरी 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर (commercial cylinder) में की गई है. कमर्शियल सिलेंडर महंगा होने से बाहर खाना महंगा हो सकता है. घरेलू रसोई गैस (domestic LPG) की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में अब 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 2253 रुपये का हो गया है. दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर एक मार्च को दिल्ली में 2012 रुपये में रीफिल हो रहा था. 

 

22 मार्च को इसकी कीमत घटकर 2003 रुपये पर आ गई थी. लेकिन आज इसमें फिर से बढ़ोतरी कर दी गई है. दिल्ली में इसे रीफिल करवाने के लिए 2253 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं मुंबई में अब यह 1955 रुपये की जगह 2205 रुपये में मिलेगा. कोलकाता में इसकी कीमत 2,087 रुपये के बढ़कर 2351 रुपये हो गई है जबकि चेन्नई में इसके लिए अब 2,138 रुपये के बजाय 2,406 रुपये खर्च करने होंगे. पिछले दो महीने में 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 346 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. 

 

एक मार्च को 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर के रेट में 105 रुपये का इजाफा हुआ था जबकि 22 मार्च को 9 रुपये सस्ता हुआ. इस बीच सरकार ने वैश्विक स्तर पर ईंधन के दाम (Fuel Price) में आई तेजी के बीच घरेलू स्तर पर उत्पादित प्राकृतिक गैस (Natural Gas) की कीमत बढ़ाकर दोगुने से अधिक कर दी है. नई कीमत एक अप्रैल से लेकर 30 सितंबर 2022 तक लागू होगी. 

 

ये रहे कमर्शियल सिलेंडर के रेट

 

 

महीना दिल्ली कोलकाता मुंबई चेन्नई

 

1 अप्रैल 2022 2253 2351 2205 2406

22 मार्च 2022 2003 2087 1954.5 2137.5

मार्च 1, 2022 2012 2095 1963 2145.5

फरवरी 1, 2022 1907 1987 1857 2040

जनवरी 1, 2022 1998.5 2076 1948.5 2131