सचिवों को भारमुक्त करने,नवीन पदस्थापना के लिए जारी हुआ आदेश राजनीति संरक्षण के कारण शासकीय आदेशों का कर रहे अवहेलना सचिव




लखनपुर -
सरगुजा जिले के सचिवों के द्वारा जिला पंचायत की आदेश का अवहेलना किए जाने पर 30 मार्च को जिला प्रशासन के द्वारा दो दिवस के अंदर नवीन पंचायत जॉइनिंग करने का आदेश जारी किया है। लखनपुर ब्लॉक अंतर्गत 74 ग्राम पंचायतों में लंबे समय से जमें एक ही ग्राम पंचायत में रहे 38 सचिवों को जनपद पंचायत के द्वारा सूची मंगा कर जिला प्रशासन ने 25 नवंबर 2021 को जारी आदेश में जनपद पंचायत के सचिवों का लिस्ट जारी किया गया था जिसमें ब्लॉक में पदस्थ अन्य ग्राम पंचायतों में कार्यभार लेने हेतु निर्देश किया गया था जिसका सचिव संघ के द्वारा राजनीतिक संरक्षण प्राप्त कर विरोध भी किया पर बेअसर रहा। बीते बुधवार को जिला पंचायत ने 126 दिन बाद जनपद सीईओ को पंचायत के द्वारा स्मरण पत्र देखकर सचिवों को भार मुक्त करने एवं नवीन पदस्थापना कर ग्राम पंचायत का प्रभार दिलाने के संबंध में दोबारा आदेश जारी किया है जिसमें कुछ सचिवों की कई शिकायत और कुछ सुविधा युक्त दृष्टि से ब्लॉक में ही अन्य ग्राम पंचायतों में पदस्थ किया गया है साथ ही दो दिवस के अंदर सचिवों को नवीन पदस्थापना ग्रामों में ज्वाइनिंग लेने हेतु निर्देश भी दिया गया है। यह आदेश जिले के अन्य ब्लाक उदयपुर, लुण्ड्रा,सीतापुर, सहित अन्य जनपदों में भी जारी किया गया है।
ब्लॉक में 74 ग्राम पंचायतें हैं जहां सचिव कार्यरत है जिस कारण कई सचिव को अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है काम की लोड अधिक होने के कारण समय पर फाइल कंप्लीट नहीं हो पाती और सचिवों को परेशानी भी होती है तब संघ के लोग 1 वर्ष पूर्व जिला पंचायत को नए सचिव पदस्थापना किए जाने की मांग भी किया गया था पर आज तक नहीं हो सका है|
आदेश में कुछ सचिवों को पूर्व में दी गई ग्राम पंचायत को ही दिया गया है अतिरिक्त प्रभार में
हालांकि जिला पंचायत सीईओ के द्वारा आदेश में यह उल्लेखित किया गया था कि जो सचिव जिस ग्राम पंचायत में 3 वर्ष से लगभग ऊपर कार्य करने के लिए हो गया है एवं निवास ग्राम पंचायत को छोड़कर सचिव को अन्य ग्राम पंचायत में नवीन पदस्थापना किया जाना था मगर कई ऐसे विकासखंड के सचिव जो अपने राजनीतिक संरक्षण होने के कारण जिस पंचायत में पूर्व में लगभग 5 से 6 साल तक सेवा दे चुके हैं उस पंचायत को भी अतिरिक्त प्रभार के रूप में उस सचिव को ही दिया गया है जो नियम विरुद्ध है