बेमेतरा:संकल्प शिविर में व्यवधान करने के आरोप में नवागढ़ ब्लाक के कांग्रेसी नेता झम्मन बघेल, अमित जैन आरिफ बांठिया, अरमान साहू देवेंद्र साहू लाला कटारे को जिला कांग्रेस कमेटी ने जारी किया कारण बताओ नोटिस..देखिए जारी नोटिस




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिला.कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष द्वारा नोटिस जारी करके जवाब मांगा गया आपको सूचित किया जाता है कि दिनांक 14/06/2022 को जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा द्वारा आयोजित जो कि छ.ग. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर नव संकल्प शिविर स्थान एलांस पब्लिक स्कूल बेमेतरा के कार्यक्रम में मुख्य रूप से उस समय श्री जितेन्द्र साहू जो प्रदेश महामंत्री एवं बेमेतरा जिला आशीष छाबड़ा जी के द्वारा अपना भाषण दे रहे थे उस समय आपके द्वारा कुछ साथियो के साथ कुटरचित ढंग से कार्यक्रम में बेवजह घुस कर चल रहे कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न किया गया है , कार्यक्रम के सूची में ना ही आपका नाम था न ही आपके पास कांग्रेस कमेटी के द्वारा जारी पास भी नहीं था गेट पास की मांग श्री ललित विश्वकर्मा जिला प्रभारी महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा द्वारा पास की मांग की गई जिसके बाद श्री ललित विश्वकर्मा को धक्का मुक्की करते हुए कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश किया गया है , तथा साथियो के साथ कुर्सी तोड़ा गया जिसकी कुछ विडियो क्लिप प्राप्त हुए है , जिसमें संगठन एवं जिलाध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी व अपशब्दो का प्रयोग किया गया है । यह सब कांग्रेस के नीति एवं विचारधारा के विपरीत है । अतः आपको इस नोटिस के प्राप्त होने के सात दिवस के भीतर अपना पक्ष ( जवाब ) जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा के समक्ष प्रस्तुत करने का समय दिया जाता है , जवाब प्राप्त ना होने पर आपके विरूद्ध जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा अनुशनात्मक कार्यवाही करने को स्वतंत्र होगी