जलनी माता का आशीर्वाद लेकर मड़ई में शामिल हुए विधायक रेखचंद जैन




जलनी माता का आशीर्वाद लेकर मड़ई में शामिल हुए विधायक रेखचंद जैन
जगदलपुर। मंगलवार शाम जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन बड़े कवाली के जलनी माता मंदिर पहुंचे। देवी की पूजा कर वे मड़ई पहुंचे।
इस दौरान जैन के साथ नीलूराम बघेल, सरपंच जुगधर नाग, हरिहर सेठिया, रामदेव पुजारी, धन सिंह, अमल बैस, शंकर नाग, भीम सेन, समदु, गौरनाथ नाग, विजय सिंह आदि मौजूद थे।