जिवराखन मरई का छ.ग.लोककला संस्कृति महोत्सव समिति दुगली ने किया सम्मान और आभार...




धमतरी..नगरी....छत्तीसगढ़ लोककला संस्कृति महोत्सव समिति राजीव नगर दुगली की एतिहासिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे छ.ग. सर्व आदिवासी समाज जिला धमतरी के जिलाध्यक्ष जीवराखन लाल मरई का आयोजक परिवार व्दारा आभार ब्यक्त करते हुए सर्व आदिवासी समाज नगरी मगरलोड के समाजिकजनों की संयुक्त उपस्थिति में आयोजक समिति व्दारा साल,श्रीफल,मोमेन्टो भेंट कर सम्मान के साथ आभार ब्यक्त किया।इस दौरान आयोजक समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र राज ध्रुव ने बताया माता अंगारमोती लोककला संस्कृति विचार मंच का वर्ष 2016 में गठन किया गया और प्रतिवर्ष कार्यक्रम आयोजन करते आ रहे हैं। इस वर्ष भी आयोजक समिति के बैनर तले छत्तीसगढ़ के लोककला संस्कृति विधा को संरक्षित रखने हेतू दुगली के अंगारमोती प्राँगण में कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम के प्रथम शहीद निर्मल सिंह नेताम एवं छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीरनारायण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पितकर किया गया,वहीं परंपरा अनुसार शहीद परिजनों का सम्मान किया गया वनाँचल क्षेत्र के बोर्ड कक्षाओं के टाँपर छात्रों का प्रतिभावान छात्र से सम्मान किया गया।क्षेत्र के उभरते लोक कलाकारों का भी सम्मान किया गया।ग्राम के बुजुर्गों का वयोवृद्ध सम्मान से नवाजा गया।सम्मान और आभार के दौरान आयोजक समिति के संरक्षक बंशीलाल सोरी,रोहित दिवान,सर्व आदिवासी समाज तहसील अध्यक्ष उमेशदेव नगरी,जगन्नाथ मंडावी मगरलोड,महेश रावटे,कमलनारायण नेताम,माधवसिंह ठाकुर,हीरामन ध्रुव,संतोष गंगेश,अरविंद ध्रुव,प्रमोद कुंजाम,हलधर शार्दूल,दलगंजन मरकाम,हेमलाल मरकाम, मुकेश मंडावी,नीलू छेदैहा भी इस दौरान मौजूद रहे।