छिपली में पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ का किया गया गठन....

छिपली में पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ का किया गया गठन....
छिपली में पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ का किया गया गठन....

छत्तीसगढ धमतरी जिले......छ. ग.पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ तहसील नगरी के आह्वान पर गांव गांव में ग्रामीण इकाई का गठन किया जा रहा है इसी के तहत फरसिया जोन प्रभारी मनहरन साहू ने पिछड़ा वर्ग के सभी समाज प्रमुखों की आवश्यक मीटिंग साहू सदन छिपली में आयोजित किया गया जहां सर्वसम्मति से अध्यक्ष प्रकाश यादव,उपाध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा सचिव योगेश्वर साहू कोषाध्यक्ष रूपराय सेन सहसचिव संतोष निषाद बनाया गया....

इस अवसर पर हृदय साहू टिकेश साहू महेश्वर साहू भेदूराम साहू दुर्योधन साहू गोपाल यादव समारू यादव राजेंद्र पटेल काशीराम विश्वकर्मा चंद्रहास विश्वकर्मा जयराम निर्मलकर श्रवण यादव गयाराम यादव अनराज साहू श्रीमति लता यादव देवकीबाई यादव रमली यादव पुनिया यादव रामहीन यादव समारी निषाद पूर्णिमा निषाद सहित सभी पिछड़ा वर्ग समाज के सामाजिक बंधु उपस्थित थे