CG- पूर्व मंत्री के यहां हमला: पूर्व मंत्री के घर के बाहर गाड़ी पर किया गया हमला.... गाड़ियों के ऊपर हमला कर तोड़ा गया कांच.... घर के बाहर से बियर की टूटी बोतल और रॉड मिली.... FIR दर्ज.....

Chhattisgarh attack on the car outside the house of the former minister, glass was broken after attacking the vehicles, FIR Registered बेमेतरा। पूर्व मंत्री दयालदास बघेल के घर के बाहर अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा गाड़ी पर हमला किया गया। उनके बड़े सुपुत्र व बड़े भाई के बेटे के गाड़ी के ऊपर हमला कर कांच तोड़ा गया। घर के बाहर से बियर का टूटा हुआ बॉटल और रॉड मिला। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री व नवागढ़ के पूर्व विधायक दयालदास बघेल के घर के बाहर अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा बड़े पुत्र शंकर बघेल व बड़े भाई के बेटे किशोर बघेल की गाड़ी के ऊपर उपद्रवियों द्वारा रात को लगभग 02 से 03 के बीच हमला किया गया।

CG- पूर्व मंत्री के यहां हमला: पूर्व मंत्री के घर के बाहर गाड़ी पर किया गया हमला.... गाड़ियों के ऊपर हमला कर तोड़ा गया कांच.... घर के बाहर से बियर की टूटी बोतल और रॉड मिली.... FIR दर्ज.....
CG- पूर्व मंत्री के यहां हमला: पूर्व मंत्री के घर के बाहर गाड़ी पर किया गया हमला.... गाड़ियों के ऊपर हमला कर तोड़ा गया कांच.... घर के बाहर से बियर की टूटी बोतल और रॉड मिली.... FIR दर्ज.....

Chhattisgarh attack on the car outside the house of the former minister, glass was broken after attacking the vehicles, FIR Registered

 

बेमेतरा। पूर्व मंत्री दयालदास बघेल के घर के बाहर अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा गाड़ी पर हमला किया गया। उनके बड़े सुपुत्र व बड़े भाई के बेटे के गाड़ी के ऊपर हमला कर कांच तोड़ा गया। घर के बाहर से बियर का टूटा हुआ बॉटल और रॉड मिला। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री व नवागढ़ के पूर्व विधायक दयालदास बघेल के घर के बाहर अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा बड़े पुत्र शंकर बघेल व बड़े भाई के बेटे किशोर बघेल की गाड़ी के ऊपर उपद्रवियों द्वारा रात को लगभग 02 से 03 के बीच हमला किया गया।

गाड़ी पर पथराव किया गया और गाड़ी का कांच तोड़ दिया जिसपर थाना नांदघाट में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है पूर्व मंत्री के घर के बाहर से रॉड, बियर की टूटी हुई बॉटल मिली है ऐसा अनुमान है की उसी रॉड से गाड़ी की कांच को तोड़ा गया की। उक्त विषय पर दयालदास बघेल ने गृह मंत्री व पुलिस प्रशासन से अपराधियों के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाहीं की मांग की है और साथ ही मुझे व मेरे परिवार को सुरक्षा प्रदान किया जाने की मांग करता हूँ।