मस्तूरी विधानसभा कॉंग्रेस में बाहरी\लोकल की लड़ाई पार्टी तलाश रही फ्रेस चेहरा किसी युवा को मिल सकता है मौका पढ़े पूरी खबर




विधानसभा चुनाव आते ही राजनीतिक गलियारों में सरगर्मियां तेज हो जाती है छत्तीसगढ़ में कुछ ही महीनो में विधानसभा का चुनाव होना है जहां मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच मुकाबला होगा दोनों ही पार्टियों ने कमर कस ली है और बैठकों का दौर शुरू हो गया है पर बिलासपुर जिले के मस्तूरी विधानसभा में कांग्रेस की आपसी लड़ाई साफ दिख रही है जहां लोकल वर्सेस बाहरी की लड़ाई छिड़ गई है कुछ दिनों पहले ही मस्तूरी विधानसभा के कांग्रेस के टिकट के दावेदारों ने मल्हार में बैठक बुलाई थी जहां सभी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और मुद्दा सिर्फ एक ही था कि किसी भी लोकल व्यक्ति को टिकट मिलना चाहिए तभी पूरे लोग प्रत्याशी का साथ देंगे इस मीटिंग के कुछ घंटे बाद ही सोशल मीडिया में कई प्रत्याशियों के डॉक्यूमेंट वायरल होने लगा इन सभी घटनाक्रमों से एक बात साफ है कांग्रेस की आपसी लड़ाई से पार्टी को कहीं ना कहीं नुकसान होता दिख रहा है जनता भी चाहती है कि उनका विधायक ऐसा हो जो विधानसभा के बाहर ना रहता हो चुनाव में बस वोट मांगने आये और फिर 5 साल शहर मे बस जाए विधायक ऐसा हो जो मस्तूरी की जनता के साथ हर समस्या में खड़ा रहे आमजन की समस्या की आवाज बने क्षेत्र की मूलभूत सुविधाएं जैसे सड़क पानी बिजली के लिए उनको दर दर की ठोकर ना खानी पढे खास कर कॉंग्रेस पार्टी में ऐसे कई नेता है जो बाहर से आकार यहां से टिकट की मांग कर रहे है और कई ऐसे भी हैं जो पहले कंही और से भी चुनाव लड कर अब यहां से दावेदारी कर रहे है पर जनता सब समझती हैं इसलिए पार्टी को टिकट देने से पहले फ्रेस चेहरा जरूर तलाशना होगा नहीं तो पार्टी को इसका खामियाजा उठाना पड सकता हैं ?