CG IPS Posting : केंद्र में छत्तीसगढ़ कैडर के इन दो IPS को मिली IG रैंक में पोस्टिंग,देखे आदेश…
छत्तीसगढ़ कैडर के दो IPS को सेंट्रल में नयी पोस्टिंग मिली है।




CG IPS Posting: These two IPS of Chhattisgarh cadre got posting in IG rank
रायपुर 18 जून 2023। छत्तीसगढ़ कैडर के दो IPS को सेंट्रल में नयी पोस्टिंग मिली है। सेंट्रल डिप्टेशन में चल रहे 2004 बैच के IPS अभिषेक पाठक को BSF का IG बनाया गया है। अभिषेक पाठक अभी SSB में DIG पोस्टेड थे। वहीं 2004 बैच की ही IPS नेहा चंपावत को NCRB में IG बनाया गया है। नेहा चंपावत अभी NCRB (National Crime Record Beuro) में DIG थी।