श्री मेवाड़ सेवा संस्थान की प्रेरणा से कॉइन हाउस में हराचारा किया भेंट



भीलवाड़ा। श्री मेवाड़ सेवा संस्थान की प्रेरणा से भीलवाड़ा कॉइन हाउस स्थित गौवंश को 1400 किलो हरे चारे का भोग लगवाया। संस्थान सचिव राहुल सोनी ने बताया कि संस्था अध्यक्ष रक्षा जैन व पीयूष डाड के नेतृत्व में रविवार को संस्था की टीम ने निरीक्षण किया तो पाया कि कॉइन हाउस में हरे चारे का बहुत अभाव है जिसके कारण गोवंश की पूर्ति नही हो पा रही है इस संदर्भ में 1100 किलो हरे चारे द्वारा सोमवार 28 जून से पहल की जो प्रतिदिन सुचारू रूप से चल रही है इसी के तहत स्वतंत्रता सेनानी स्व.भवानीशंकर दुखित के सुपौत्र सुरेश शर्मा द्वारा 1400 किलो हरा चारा कॉइन हाउस में डलवाया गया। इस कार्यक्रम में विनोद बोहरा, सुनील शर्मा, इंदु बंसल, सुरेश छाजेड़, गोपाल धोबी, भेरूलाल मारू, पंकज लुधानी, जया लुधानी, गौसेवक गोपाल तेली, पूरण तेली, किशोर लखवानी उपस्थित थे।