CG- युवक की दर्दनाक मौत: भीषण सड़क हादसा.... पार्टी कर कार से लौट रहा था.... ट्रक-कार में भिड़ंत.... बर्थडे पार्टी से लौट रहे होटल मैनेजमेंट स्टूडेंट की दर्दनाक मौत.... गैस कटर से काटकर निकाला गया शव.... नौकरी करने Maldives जाने की थी तैयारी......

CG- युवक की दर्दनाक मौत: भीषण सड़क हादसा.... पार्टी कर कार से लौट रहा था.... ट्रक-कार में भिड़ंत.... बर्थडे पार्टी से लौट रहे होटल मैनेजमेंट स्टूडेंट की दर्दनाक मौत.... गैस कटर से काटकर निकाला गया शव.... नौकरी करने Maldives जाने की थी तैयारी......

...

बस्तर। एक युवक पार्टी कर अपनी कार से वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान कार और ट्रक में भीषण टक्कर हो गयी। हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। युवक का नाम हिमांशु दास था। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मृतक हिमांशु के शव को गैस कटर के जरिए कार काटकर निकाला गया। हिमांशु के पिता वेटनरी विभाग के मोबाइल यूनिट में काम करते हैं। जबकि मां सरोज दास बस्तर के ही नाम लामकेर में आंगनबाड़ी सुपरवाइजर है। हादसे के बाद शव निकालकर कोतवाली पुलिस ने तुरंत उसे डिमरापाल अस्पताल पहुंचाया गया। 

डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस घटना के तत्काल बाद मौके पर पहुंची थी, जिस ट्रक के साथ कार की भिड़ंत हुई उसमें चावल भरा हुआ था। हिमांशु दास होटल मैनेजमेंट का हैदराबाद में कोर्स पूरा करने के बाद वो अपने घर लौटा था। हिमांशु की मालद्वीप के 7 स्टार होटल में जॉब लगी थी। कुछ दिन में ही वो मालद्वीप जाने वाला था। कागजात भी सारे जमा हो चुके थे। बस पासपोर्ट का इंतज़ार था। हिमांशु देर रात किसी दोस्त की बर्थडे पार्टी में गया था। 

पार्टी खत्म करने के बाद करीब 3:00 बजे जब वह वापस अपने घर लौट रहा था। उसी दौरान जगदलपुर के नया पुल के पास एक ट्रक और उसकी कार में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का सामने का चक्का पीछे चला गया, वहीं कार के परखच्चे उड़ गए। कार के अंदर ही बुरी तरह से हिमांशु दास फंसा रह गया, हालांकि पुलिस की टीम जब तक मौके पर पहुंची और उसे निकालने की कोशिश की जाती, तब तक हिमांशु की मौत हो चुकी थी।