कश्मीर पहुंचकर CDS Anil Chauhan ने लिया सुरक्षा स्थिति का जायजा.

CDS Anil Chauhan took stock of the security

कश्मीर पहुंचकर CDS Anil Chauhan ने लिया सुरक्षा स्थिति का जायजा.
कश्मीर पहुंचकर CDS Anil Chauhan ने लिया सुरक्षा स्थिति का जायजा.

NBL, 03/02/2023, CDS Anil Chauhan took stock of the security situation after reaching Kashmir. 

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान (CDS Anil Chauhan) गुरुवार को कश्मीर पहुंचे। जहां उन्होंने फॉरवर्ड एरिया और हिंटरलैंड फॉर्मेशन (Forward Area & Hinterland Formations) का दौरा किया। इस दौरान उन्हें सुरक्षा स्थिति (Security Situation) के बारे में जानकारी दी गई।

अनिल चौहान के कश्मीर पहुंचने पर उन्हें ऑपरेशन की तैयारी के अलावा सैनिकों और कश्मीर के लोगों के बीच के कनेक्शन के बारे में भी बताया गया। इस दौरान CDS अनिल चौहान ने चिनार वॉरियर्स (Chinar Warriors) की तारीफ भी की।

30 सितंबर को बनाए गए थे CDS

अनिल चौहान (Anil Chauhan) को 30 सितंबर 2022 को सीडीएस बनाया गया था। उन्हें परम विशिष्ट सेवा पदक, उत्तम युद्ध सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक, सेवा पदक, विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें जम्मू-कश्मीर के आतंकवाद विरोधी मिशन का भी अनुभव प्राप्त है।

चिनार कॉर्प्स (Chinar Corps) ने एक गर्भवती महिला को किया रेस्क्यू

चिनार कार्प्स (Chinar Corps) ने केरन के Mandian Village की एक गर्भवती महिला को सुरक्षित कुपवाड़ा के अस्पताल पहुंचाया। यह ऑपरेशन चिनार वॉरियर्स और भारतीय वायुसेना के ज्वाइंट प्रयास में पूरा किया गया। Military Operations की जिम्मेदारी संभालता है चिनार कॉर्प्स

चिनार कॉर्प्स (Chinar Corps) इंडियन आर्मी का एक सैन्य-दल है, जो वर्तमान में श्रीनगर में स्थित है। चिनार कॉर्प्स कश्मीर में मिलिट्री ऑपरेशन की जिम्मेदारी संभालता है। इसने अभी तक पाकिस्तान और चीन के सभी मिलिट्री संघर्षों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। Lieutanant General Amardeep Singh Aujla 9 मई 2022 से वर्तमान कॉर्प्स के कमांडर हैं।हैं।