CG- बड़ी भर्ती ब्रेकिंग: 988 पदों पर भर्ती की मिली मंजूरी.... विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी की समय-सारणी.... ऐसे करना होगा आवेदन.... परीक्षा इस तारीख को.... देखें पूरी डिटेल.....

CG- बड़ी भर्ती ब्रेकिंग: 988 पदों पर भर्ती की मिली मंजूरी.... विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी की समय-सारणी.... ऐसे करना होगा आवेदन.... परीक्षा इस तारीख को.... देखें पूरी डिटेल.....

बस्तर 14 अक्टूबर 2021। विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड ने बस्तर संभाग में 988 पदों पर भर्ती की मंजूरी दे दी है। सहायक ग्रेड-3 के 234 और भृत्य के 754 पदों पर भर्ती की जाएगी। एक नवंबर से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। 2 नवंबर 2022 को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर संभाग के माध्यम से तृतीय/ चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों में भर्ती हेतु परीक्षा एवं आवेदन आमंत्रित किये जाने हेतु समय-सारणी जारी कर दी गई है। 

आदेश में कहा गया है कि सामान्य प्राशासन विभाग द्वारा "विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड" के माध्यम से बस्तर संभाग अंतर्गत जिले के विभिन्न विभागों में तृतीय श्रेणी सहायक ग्रेड-3 के 234 एवं भृत्य 754 कुल 988 पदों पर भर्ती किये जाने सहमति प्रदान किया गया है। जिला स्तर में विभिन्न विभागों के रिक्त पदों पर विभागवार, संवर्गवार तथा 100 बिन्दु रोस्टर का पालन करते हुए जिला कलेक्टर के माध्यम से संयुक्त विज्ञापन जारी करने हेतु समय-सारणी निर्धारित की जाती है।


उपरोक्त समय-सारणी अनुसार स्वीकृत पदों के आरक्षण रोस्टर अनुसार आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि के 01 सप्ताह पूर्व विज्ञापन जारी करना सुनिश्चित करें तथा विज्ञापन की एक प्रति इस कार्यालय प्रेषित करते हुए सुलभ दृश्य हेतु जिला कार्यालय, अनुविभागीय, तहसील, जनपद पंचायत एवं रोजगार कार्यालय में चस्पा करावें।