स्कूली राज्य स्तरीय वॉलीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता का राजेन्द्र मार्ग स्कूल मे शुभारंभ




भीलवाड़ा। शिक्षा विभाग में खेलकूद प्रतियोगिता की श्रृंखला में 66 वीं राज्यस्तरीय छात्र एवं छात्राओं की वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ शहर के सबसे पुराने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र मार्ग में हुआ।
इस राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ रायपुर सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीमती गायत्री देवी, पूर्व विधायक एवं वॉलीबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी आगामी लाल मेवाड़ा भीलवाड़ा ने किया।
कार्यक्रम में कार्यवाहक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी योगेश चंद्र पारीक, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक एवं कार्यवाहक जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय बंशी लाल कीर तथा जिले के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी तथा कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
इस राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राज्य मार्ग के प्रिंसिपल डॉ. श्याम लाल खटीक ने बताया कि, इस प्रतियोगिता में 17 एवं 19 वर्ष के छात्र छात्राओं की वॉलीबॉल की प्रदेश भर से 80 टीमें भाग ले रही है, यह प्रतियोगिता 18 नवंबर तक आयोजित होगी। कार्यक्रम का संचालन वाइस प्रिंसिपल प्रतिष्ठा ठाकुर और व्याख्याता सीमा गोयल ने किया।