893 लोगों की मौत: कोरोना से मौत का आंकड़ा आज भी डराने वाला.... 24 घंटे में 893 मरीजों ने तोड़ा दम.... देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2 लाख 34 हजार से ज्यादा केस दर्ज.... देखें राज्यवार आंकड़े.....

893 लोगों की मौत: कोरोना से मौत का आंकड़ा आज भी डराने वाला.... 24 घंटे में 893 मरीजों ने तोड़ा दम.... देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2 लाख 34 हजार से ज्यादा केस दर्ज.... देखें राज्यवार आंकड़े.....

...

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में 2.34 लाख नए मामले रिपोर्ट किए गए तो वहीं 3.52 लाख लोग स्वस्थ होकर घर लौटे। इस दौरान 893 लोगों की मौत हुई है। इन आंकड़ों के बाद एक्टिव केस की संख्या घटकर 18 लाख पर आ गई है वहीं दैनिक पॉजिटिविटी रेट में हल्का उछाल देखा गया और यह 14.50 प्रतिशत पर है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,34,281 नए मामले सामने आए, जबकि 893 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है। 

शनिवार की तुलना में केस 0.5% कम हैं, लेकिन मौत का आंकड़ा अधिक है। 29 जनवरी को कोरोना के 235532 केस दर्ज किए गए और 871 मरीजों ने दम तोड़ा था। सबसे अधिक मामले दर्ज करने वाले टॉप पांच राज्यों से हैं। इसमें केरल से 50,812 मामले हैं। इसके बाद कर्नाटक में 33,337, महाराष्ट्र में 27,971, तमिलनाडु में 24,418 मामले और गुजरात में 11,794 केस आए हैं। 63.31% नए मामले इन पांच राज्यों से सामने आए हैं, जिनमें अकेले केरल ही 21.69% नए मामलों के लिए जिम्मेदार है।

कोरोना के केस में ठहराव या गिरावट को हल्के में न लें: WHO

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों ठहराव और कुछ राज्यों और शहरों में नए मामलों की गिरावट की वजह से कहीं आप इस महामारी को हल्के में तो नहीं लेने लगे हैं। अगर ऐसा है तो संभलने का वक्त है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक्सपर्ट ने चेताया है कि खतरा अभी भी बरकरार है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की वरिष्ठ अधिकारी पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा कि भारत के कुछ शहरों और राज्यों में भले ही कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के एक स्तर पर पहुंचने के बाद बदलाव न हो रहा हो लेकिन खतरा अब भी बरकरार है। उन्होंने कहा कि हमारा ध्यान संक्रमण को फैलने से रोकने और स्थिति के अनुसार कदम उठाने पर होना चाहिए।

अबतक 165 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 165 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। कल 62 लाख 22 हजार 682 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 165 करोड़ 70 लाख 60 हजार 692 डोज़ दी जा चुकी हैं।

राज्यों में कोरोना के आंकड़े

मुंबई

मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,411 नए मामले आए, 3,547 रिकवरी हुईं और 11 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

केरल

केरल में पिछले 24 घंटों में 50,812 नए ​​मामले सामने आए, 47,649 मरीज़ ठीक हुए और 8 मरीज़ों की मौत दर्ज़ की गई।

सक्रिय मामले: 3,36,202

मृतकों की संख्या: 53,191

दिल्ली

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 4,483 मामले आए हैं, 8,807 लोग डिस्चार्ज हुए और 28 लोगों की मृत्यु हुई है।

सक्रिय मामले: 24,800

झारखंड

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,038 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 3,675 लोग डिस्चार्ज हुए और 3 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।

असम

असम में कोरोना वायरस के 2,294 नए मामले सामने आए हैं। 5,497 मरीज़ डिस्चार्ज हुए और 22 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

कुल मामले: 7,13,685

कुल रिकवरी: 6,77,128

कुल मौतें: 6,422

सक्रिय मामले: 28,788

पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 3,512 नए मामले सामने आए हैं, 11,288 लोग डिस्चार्ज हुए और 35 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

सक्रिय मामले: 37,918

कुल मामले: 19,90,179

कुल डिस्चार्ज: 19,31,711

कुल मौतें: 20,550

तमिलनाडु

तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 24,418 नए मामले सामने आए हैं, 27,885 लोग डिस्चार्ज हुए और 46 लोगों की कोरोना से मौत हुई।