40 करोड़ की लॉटरी: शख्स की ऐसी बदली किस्मत.... लॉटरी में जीते 40 करोड़ रुपये.... कभी थे टैक्सी ड्राइवर.... पढ़िए एक ही झटके में करोड़पति बनने की कहानी.....




दुबई। किस्मत ने साथ दिया और एक ही झटके में करोड़पति हो गए। 37 वर्षीय एक भारतीय चालक की जिंदगी देखते ही देखते बदल गई। अलग-अलग देशों के अपने नौ साथियों के साथ उन्होंने दो करोड़ दिरहम (करीब 40 करोड़ रुपए) की लॉटरी जीत ली। केरल निवासी और अबु धाबी में चालक का काम करने वाले रंजीत सोमराजन पिछले तीन साल से टिकट खरीद रहे थे।
सोमराजन ने कहा की 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरा जैकपॉट (लॉटरी में सबसे अधिक धन जीतना) लगेगा। मुझे लगा था कि मैं दूसरे या तीसरे स्थान की लॉटरी जीत सकता हूं।' उन्होंने कहा कि इस बार दूसरा पुरस्कार 30 लाख और तीसरा पुरस्कार 10 लाख दिरहम था। जैकपॉट लगने के बाद से सोमराजन के पास उनके मित्रों और प्रियजन के फोन लगातार आ रहे हैं।
सोमराजन ने कहा, 'मैं 2008 से यहां हूं। मैंने दुबई टैक्सी और अन्य कंपनियों के साथ चालक के रूप में काम किया। पिछले साल मैंने एक कंपनी में चालक सह विक्रेता के रूप में काम किया, लेकिन वेतन कटने के कारण मेरे लिए जीवनयापन मुश्किल था।'
उन्होंने कहा, 'हम कुल 10 लोग हैं। अन्य लोग भारत, पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश जैसे विभिन्न देशों से हैं। वे एक होटल की पार्किंग में काम करते हैं। हमने ‘दो खरीदों और एक मुफ्त पाओ’ पेशकश के तहत टिकट खरीदा। हर व्यक्ति ने 100 दिरहम दिए। टिकट 29 जून पर मेरे नाम पर लिया गया। मैं दूसरों से कहूंगा कि वे अपना भाग्य आजमाते रहें। मुझे पूरा भरोसा था कि मेरा अच्छा दिन जरूर आएगा। मुझे पूरा भरोसा था कि ईश्वर की कृपा एक दिन मुझ पर होगी।'
ईनाम में मिलने वाली राशि उसके दोस्तों के साथ साझा की जाएगी, जिसका अर्थ है कि प्रत्येक व्यक्ति को 2 मिलियन दिरहम (4.06 करोड़ रुपये) मिलेंगे। सोमराजन ने आगे कहा, हम कुल 10 लोग हैं। अन्य एक होटल की वैलेट पार्किंग में काम करते हैं। हमने अब्यू टू के तहत टिकट लिया और एक मुफ्त ऑफर प्राप्त किया। टिकट 29 जून को मेरे नाम पर लिया गया था। एक अन्य भारतीय, रेंस मैथ्यू ने टिकट संख्या: 355820 के साथ 30 लाख दिरहम (6.09 करोड़ रुपये) का दूसरा पुरस्कार जीता।