CG- एक दर्जन से ज़्यादा डिप्टी कलेक्टर की पोस्टिंग BIG NEWS: राज्य सरकार ने जारी किया आदेश.... 15 नये डिप्टी कलेक्टर की हुई पोस्टिंग.... देखिए लिस्ट.....




.......
रायपुर, 31 दिसंबर 2021। राज्य सरकार ने पीएससी से सलेक्ट नए डिप्टी कलेक्टरों का पोस्टिंग आदेश जारी कर दिया। देखें आदेश: क्रमांक-बी-1-16/2021/ एक/4: राज्य सेवा परीक्षा वर्ष-2019 के माध्यम से राज्य प्रशासनिक सेवा संवर्ग में डिप्टी कलेक्टर (कनिष्ठ श्रेणी वेतनमान) के पद पर सीधी भर्ती द्वारा नियुक्ति के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की चयन सूची क्रमांक 540/15/चयन/2021, दिनांक 18.09.2021 प्राप्त हुई है।
2/ राज्य शासन एतद्द्वारा आयोग की चयन सूची अनुसार दर्शित उम्मीदवारों को उनकेद्वारा कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से अस्थायी रूप से, आगामी आदेश तक प्रथमतः 03 वर्ष की परिवीक्षा पर डिप्टी कलेक्टर के पद पर कनिष्ठ श्रेणी वेतनमान रूपये 15600-39100 एवं ग्रेड पे 5400 वेतन मैट्रिक्स लेवल 12 में नियुक्त करता है। नियुक्त अधिकारियों की सेवायें वित्त विभाग के निर्देश 21/2020 क्रमांक 372/260/वि/ नि/चार/2020, दिनांक 29.07.2020 के अध्याधीन रहेगी, तद्नुसार परिवीक्षाधीन अवधि पर नियुक्त अधिकारियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में कमशः डिप्टी कलेक्टर के पद केवेतनमान के न्यूनतम का 70%, 80% एवं 90% राशि स्टायपेण्ड के रूप में दिया जाएगा, तथा परिवीक्षा अवधि सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर वेतनमान के न्यूनतम पर वेतन नियत
किया जाएगा। चयनित अधिकारियों को निम्नांकित तालिका में उनके नाम के समक्ष कॉलम(4) में दर्शाये गये जिले में पदस्थ किया जाता है