CG PHE मंत्री को कोरोना BIG ब्रेकिंग: मंत्री गुरु रूद्र कुमार कोरोना पॉजिटिव….OSD से लेकर कई सहायक कोरोना की चपेट में….. मचा हड़कंप…. डॉक्टरों की सलाह पर ले रहे स्वास्थ्य लाभ…. की ये अपील.... CM भूपेश ने स्वास्थ्य की ली जानकारी.....

CG PHE मंत्री को कोरोना BIG ब्रेकिंग: मंत्री    गुरु रूद्र कुमार कोरोना पॉजिटिव….OSD से लेकर कई सहायक कोरोना की चपेट में….. मचा हड़कंप…. डॉक्टरों की सलाह पर ले रहे स्वास्थ्य लाभ…. की ये अपील.... CM भूपेश ने स्वास्थ्य की ली जानकारी.....

......

रायपुर। छत्तीसगढ़ एक बार फिर कोरोना का प्रकोप झेल रहा है। कोरोना वायरस के मामलों में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ से अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। प्रदेश के पीएचई मंत्री गुरु रूद्र कुमार कोरोना संक्रमित हो गए हैं। भिलाई-3 स्थित उनके बंगले से कई लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें उनके OSD भी शामिल हैं। वहीं कई सहायक कर्मी जो लगातार लोगों के संपर्क में थे।उन्होंने इसकी जानकारी खुद ट्वीट कर दी है।ट्विटर पर उन्होंने इस संबंध में सूचना देते हुए लिखा है कि ” कोरोना संक्रमण के लक्षण को देखने हुए मैंने अपनी कोविड टेस्ट करवाई, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी मेरी तबीयत ठीक है और डॉक्टरों की सलाह पर मैं होम आइसोलेशन में रहकर उपचार करा रहा हूं।

 


 

अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। कल 3455 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। अब छत्तीसगढ़ में अब तक कुल एक्टिव मरीज 13066 हो गए हैं।

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण 13 गुना तेजी से बढ़ रहा है। शनिवार को दिन भर में 3 हजार 455 नए मामले सामने आए। अब प्रदेश में कोरोना से बीमार हुए लोगों की संख्या बढ़कर 13 हजार 66 तक पहुंच गई है। इस संक्रमण की चपेट में वायरोलॉजी लैब के कर्मचारी और इलाज करने वाले कई डॉक्टर भी आ गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आज अफसरों के साथ कोविड रिव्यू मीटिंग करेंगे। सिंहदेव की कोरोना रिपोर्ट कल निगेटिव आई है। वह बैठक ऑनलाइन करेंगे।